Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Motisons Jewellers share jumped more than 7 Percent IPO Price 55 rupee now share crossed 250 rupee

55 रुपये पर आया IPO, 9 महीने में ही 250 रुपये के पार पहुंच गए ज्वैलरी कंपनी के शेयर

  • मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर पिछले 9 महीने में 55 रुपये से बढ़कर 253.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने गुरुवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 04:37 AM
share Share
पर्सनल लोन

ज्वैलरी कंपनी मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 253.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयरों ने गुरुवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। पिछले 9 महीने में कंपनी के शेयर 55 रुपये से बढ़कर 250 रुपये के ऊपर जा पहुंचे हैं। पिछले 5 दिन में मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयरों में 24 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक महीने में कंपनी के शेयर करीब 50 पर्सेंट उछल गए हैं।

55 रुपये पर आया कंपनी का आईपीओ, अब 250 रुपये के पार शेयर
मोतीसंस ज्वैलर्स का आईपीओ 55 रुपये के दाम पर आया था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 18 दिसंबर 2023 को खुला था और यह 20 दिसंबर तक ओपन रहा। मोतीसंस ज्वैलर्स (Motisons Jewellers) के शेयर 26 दिसंबर 2023 को 101.90 रुपये पर BSE में लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर 12 सितंबर 2024 को 253.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 87.10 रुपये है।

ये भी पढ़े:इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी के शेयर को खरीदने की लूट, सरकार के ऐलान का असर

इस साल अब तक शेयरों में 150% के करीब तेजी
मोतीसंस ज्वैलर्स (Motisons Jewellers) के शेयरों में इस साल अब तक जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस साल अब तक करीब 150 पर्सेंट चढ़ गए हैं। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर 100.68 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 12 सितंबर 2024 को 253.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 68 पर्सेंट के करीब उछाल देखने को मिला है। मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयर 12 मार्च 2024 को 148.95 रुपये पर थे, जो कि 12 सितंबर 2024 को 250 रुपये के ऊपर पहुंच गए हैं। पिछले 2 महीने में मोतीसंस ज्वैलर्स के शेयरों में 63 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।

ये भी पढ़े:पेप्सिको की फ्रेंचाइजी के शेयर ने भरी उड़ान, स्टॉक स्प्लिट के लिए एक्स-डेट आज

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख