इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी के शेयर को खरीदने की लूट, सरकार के ऐलान का असर, पहले ₹27 पर था भाव
- Olectra Greentech Ltd Share: इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% से अधिक चढ़ गए और 1699.30 रुपये पर पहुंच गए थे।

Olectra Greentech Ltd Share: इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% से अधिक चढ़ गए और 1699.30 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, सरकार ने बुधवार को इलेक्ट्रिक बस, एम्बुलेंस और ट्रक जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए 14,335 करोड़ रुपये के कुल खर्च वाली दो प्रमुख योजनाओं को मंजूरी दी। इनमें से पहली योजना 10,900 करोड़ रुपये के परिव्यय वाली पीएम ई-ड्राइव योजना है जबकि दूसरी 3,435 करोड़ रुपये के बजट वाली पीएम-ई-बस सेवा-भुगतान सुरक्षा तंत्र (पीएसएम) योजना है।
क्या है डिटेल
दो साल की अवधि वाली ‘पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट’ (पीएम ई-ड्राइव) योजना मार्च, 2024 तक लागू रहे ‘फेम’ कार्यक्रम की जगह लेगी। फेम कार्यक्रम को हाइब्रिड एवं इलेक्ट्रिक वाहनों के त्वरित क्रियान्वयन एवं विनिर्माण के लिए अप्रैल, 2015 में शुरू किया गया था। पीएम ई-ड्राइव योजना 24.79 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों, 3.16 लाख ई-तिपहिया वाहनों और 14,028 ई-बसों का समर्थन करेगी। पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत 88,500 चार्जिंग स्टेशनों को भी समर्थन मुहैया कराया जाएगा। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों के लंबी दूरी तय करने से जुड़ी चिंताएं दूर करने में मदद मिलेगी। नई योजना में इलेक्ट्रिक दोपहिया, इलेक्ट्रिक तिपहिया, ई-एम्बुलेंस, ई-ट्रक और अन्य उभरते इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपनाने के लिए 3,679 करोड़ रुपये की सब्सिडी/मांग प्रोत्साहन की पेशकश की गई है। इस योजना के तहत राज्य परिवहन उपक्रमों और सार्वजनिक परिवहन एजेंसियों की तरफ से 14,028 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए 4,391 करोड़ रुपये की राशि रखी गई है।
कंपनी के शेयरों के हाल
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड के शेयर पिछले पांच दिनों में 7% और इस साल अब तक 25% तक चढ़ चुका है। सालभर में इस शेयर में 38% तक की तेजी देखी गई। पांच साल में यह शेयर करीबन 800% तक चढ़ा है। साल 2002 से अब तक इस शेयर की कीमत 27 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। इसका मार्केट कैप 13,596.26 करोड़ रुपये का हो गया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)