पेप्सिको की फ्रेंचाइजी के शेयर ने भरी उड़ान, स्टॉक स्प्लिट के लिए एक्स-डेट आज
- Stock Split 2024: वरुण बेवरेजेज लिमिटेड शेयर के भाव गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही 5 फीसद उछल गए। आज यह शेयर स्टॉक स्प्लिट के लिए एक्स-डेट हो रहा है।
Stock Split 2024: वरुण बेवरेजेज लिमिटेड शेयर के भाव गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ही 5 फीसद उछल गए। इस शेयर पर निवेशकों की पहले से ही नजर थी। क्योंकि, आज यह शेयर स्टॉक स्प्लिट के लिए एक्स-डेट हो रहा है। ग्लोबल लेवल पर पेप्सिको की दूसरी सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी वरुण बेवरेजेज लिमिटेड के शेयरों को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों से 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों में तोड़ दिया जाएगा।
गुरुवार को एनएसई पर वरुण बेवरेजेज के शेयर 635.50 रुपये पर खुले। इसके बाद वरुण बेवरेजेज के शेयर की कीमत 5 फीसद की उछाल के साथ 665.00 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गई। शेयर में उछाल के पीछे कंपनी द्वारा स्टॉक स्प्लिट का ऐलान है।
2 सितंबर 2024 को वरुण बेवरेजेज द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 को कंपनी के मौजूदा इक्विटी शेयरों के सब-डिविजन या डिविजन के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए "रिकॉर्ड तिथि" के रूप में तय किया था। शेयरधारकों द्वारा 30 अगस्त, 2024 को पोस्टल बैलट के माध्यम से अनुमोदित 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों में डिविजन के लिए वोट किया था।
सुबह 9:50 बजे के करीब वरुण बेवरेजेज के शेयर की कीमत 4.87 पर्सेंट ऊपर 658.20 रुपये पर थी। वरुण बेवरेजेज के शेयर की कीमत आज तक 26.61% बढ़ी है और पिछले एक साल में 71% बढ़ी है।
क्या कह रहे एक्सपर्ट्स
मिरे एसेट कैपिटल मार्केट्स के टॉप पिक्स में वरुण बेवरेजेज बना हुआ है। इसने वरुण बेवरेजेज के शेयर प्राइस को 1,734 रुपये (स्टॉक स्प्लिट से पहले) का टारगेट दिया था, जो मौजूदा शेयर प्राइस से 10% की अपेक्षित रिटर्न की पेशकश करता है। मिरे एसेट ने कहा कि कंपनी ने भारतीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में मजबूत प्रदर्शन दिखाया।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी Q2FY24 परिणामों के बाद ₹1850 के टार्गेट प्राइस के साथ सकारात्मक रेटिंग बनाए रखी थी। एमओएफएसएल ने वरुण बेवरेजेज के लिए अपने कैलेंडर वर्ष 24, कैलेंडर वर्ष 25 और कैलेंडर वर्ष 26 के अनुमान को मुख्य रूप से बनाए रखा था।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।