Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़More than 30 stocks gives upto 300 percent return check top 10 list

30 से अधिक स्टॉक ने 2024 में दिया है 100% से 300% तक का रिटर्न, आपके पास है इसमें से कोई?

  • निफ्टी500 इंडेक्स में 33 कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने शानदार रिटर्न दिया है। इस साल ये कंपनी 100 प्रतिशत से 320 प्रतिशत तक का रिटर्न दे चुकी हैं। इस लिस्ट में टॉप गेनर्स GE Vernova T&D India है। कंपनी के शेयरों में 320 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh मिंटMon, 23 Dec 2024 04:13 PM
share Share
Follow Us on

Multiabgger Stocks 2024: एक और साल शेयर बाजार के निवेशकों के लिए पॉजिटिव रिटर्न के साथ समाप्त होने जा रहा है। यह लगातार 9वां साल होगा जब शेयर बाजार पॉजिटिव रिटर्न देने में सफल रहेगा। बीते 3 महीने के दौरान भारी बिकवाली की वजह से इस बार बाजार पिछले साल के प्रदर्शन को दोहरा नहीं पा रहा है। कैलेंडर ईयर की पहली छमाही में सेंसेक्स और निफ्टी ने 10.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया। लेकिन दूसरी तिमाही काफी मुश्किलों भरा रहा है।

मौजूदा समय में निफ्टी और सेंसेक्स इस साल 8 प्रतिशत की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। 2023 के मुकाबले जोकि कम है। पिछले साल सेंसेक्स और निफ्टी में 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। बता दें, 2015 से इंडेक्स पॉजिटिव रिटर्न दिए हैं। सबसे अधिक रिटर्न 2021 में मिला है।

ये भी पढ़ें:इस NBFC के शेयरों का हो रहा है बंटवारा, कंपनी ने 10 जनवरी सेट की रिकॉर्ड डेट

2024 में शेयर बाजार ने तोड़े पुराने सभी रिकॉर्ड

तमाम उतार और चढ़ाव के बाद भी सेंसेक्स और निफ्टी इस साल अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल रहे हैं। 2024 में निफ्टी 26000 के मार्क को क्रॉस करने में सफल रहा है। वहीं, सेंसेक्स 85,978 के रिकॉर्ड हाई पर भी पहुंच गया। बता दें, 2024 में मिडकैप और स्टॉल कैप ने शानदार रिटर्न दिया है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 23.20 प्रतिशत और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 23.60 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है।

33 कंपनियों ने दिया है मल्टीबैगर रिटर्न

निफ्टी500 इंडेक्स में 33 कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने शानदार रिटर्न दिया है। इस साल ये कंपनी 100 प्रतिशत से 320 प्रतिशत तक का रिटर्न दे चुकी हैं। इस लिस्ट में टॉप गेनर्स GE Vernova T&D India है। कंपनी के शेयरों में 320 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 2023 में इस स्टॉक 336 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया था।

ये भी पढ़ें:बिक रही है यह सीमेंट कंपनी, अधिग्रहण पर CCI की मुहर, शेयरों में 11% की उछाल

रिटर्न के मामले में ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। जनवरी में लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर 300 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहे हैं। केफिन टेक्नोलॉजी ने भी 197 प्रतिशत का रिटर्न इस साल निवेशकों को दिया है।

कंपनी का नामलगभग मौजूदा शेयर प्राइस (रुपये में)2024 रिटर्न (%)
GE Vernova 2155320
ज्योति सीएनसी1342302
केफिन टेक्नोलॉजी 1444197
ओरेकल फाइनेंशियल सर्विस12239190
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विस916.70189
अनंत राज845179
Kaynes Technology India7125180
डिक्सन टेक्नोलॉजी 17714175
हीटाची एनर्जी इंडिया 13316159
गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया 5213148
सोर्स - Trendlyne 

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें