बिक रही है यह सीमेंट कंपनी, अधिग्रहण पर CCI की मुहर, शेयरों में 11% की उछाल
- India Cements share price: इंडिया सीमेंट्स के शेयरों की कीमतों में आज 11 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के अधिग्रहण पर सीसीआई की मंजूरी मिल गई है। बता दें, इस कंपनी का अधिग्रहण अल्ट्राटेक सीमेंट करने जा रही है।
India Cements share price: इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण को लेकर बड़ी खबर आ रही है। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड को इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण को लेकर सीसीआई से मंजूरी से मिल गई है। इस खबर का असर आज इंडिया सीमेंट्स के शेयरों पर देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों का भाव सोमवार को 11 प्रतिशत चढ़ गया। जिसके बाद स्टॉक 52 वीक हाई के करीब पहुंच गया। बता दें, बीएसई में आज इंडिया सीमेंट्स के शेयर 362 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 11 प्रतिशत की तेजी के बाद 376.30 रुपये रहा। कंपनी का 52 वीक हाई 385.50 रुपये और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 172.55 रुपये है।
क्या है पूरी डील?
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, दी इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के प्रमोटर्स और प्रमोटर्स ग्रुप से 32.72 प्रतिशत हिस्सा खरीद रहा है। जबकि ओपन ऑफर के जरिए 26 प्रतिशत हिस्सा खरीदा जाएगा। प्रमोटर्स के लिए कंपनी को 3954 करोड़ रुपये और ओपन ऑफर 3142.35 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों का प्रदर्शन कैसा?
बीएसई में सोमवार को कंपनी के शेयर 11,585.40 रुपये पर खुला। कंपनी का इंट्रा- डे हाई 11585.40 रुपये है। बीते एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 15 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई 12,143.90 रुपये और 52 वीक लो लेवल 9250.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3,33,094.05 करोड़ रुपये है।
ब्रोकरेज हाउस 5paisa के सीनियर रिसर्च सचिन गुप्ता कहते हैं, “टेक्निकल इंडिकेटर्स शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट की क्षमता 11,800 रुपये 12,200 रुपये तक जाने की है। वहीं, स्टॉप लॉस 10,540 रुपये को मेंटने करना है।”
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिंदुस्तान इस आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।