Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Monotype India Ltd Share price 33 paisa to 2 38 rupees delivered huge return

33 पैसे के शेयर में तूफानी तेजी, खरीदने की मची लूट, ₹2 पर आया भाव

  • पेनी स्टॉक मोनोटाइप इंडिया लगातार अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है। कंपनी के शेयर आज सोमवार को ₹2.38 पर आ गए। बता दें कि पिछले तीन सालों में मोनोटाइप इंडिया के शेयर में 621 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी देखी गई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 01:58 PM
share Share
Follow Us on

Multibagger Penny Stock: शेयर बाजार में पेनी स्टॉक मोनोटाइप इंडिया लगातार अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है। कंपनी के शेयर आज सोमवार को ₹2.38 पर आ गए। बता दें कि पिछले तीन सालों में मोनोटाइप इंडिया के शेयर में 621 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी देखी गई है। दिसंबर 2021 में इस शेयर की कीमत ₹0.33 थी, जो अब बढ़कर ₹2.38 हो गया है।

लगातार चढ़ रहा भाव

मोनोटाइप इंडिया के शेयर में लगातार तेजी देखी जा रही है। अकेले पिछले सालभर में स्टॉक में 324 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई है और 2024 में इसमें अब तक 213 प्रतिशत की तेजी आई है। मल्टीबैगर स्टॉक चालू वर्ष के सात महीने से लगातार चढ़ रहा है। नवंबर में 103 प्रतिशत की तेजी और अक्टूबर में 1 प्रतिशत की बढ़त के बाद दिसंबर में इसमें लगभग 25 प्रतिशत का उछाल आया। मोनोटाइप इंडिया के शेयर हाल ही में ₹2.42 के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। इसके अलावा, स्टॉक अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹0.54 से 341 प्रतिशत चढ़ गया है, जो अप्रैल 2024 में दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें:अनिल अंबानी की एक और कंपनी ने चुकाया कर्ज, शेयर पर टूटे निवेशक, ₹46 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:लिस्टिंग पर होंगे पैसे डबल, GMP दे रहा संकेत, 10 दिसंबर से निवेश का मौका

मोनोटाइप इंडिया सितंबर तिमाही के नतीजे

सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही में मोनोटाइप इंडिया का शुद्ध लाभ 99.33% बढ़कर ₹2.99 करोड़ तक पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान यह ₹1.50 करोड़ था। बिक्री में 1083.64% की अभूतपूर्व वृद्धि देखी गई, जो वित्त वर्ष 2014 की दूसरी तिमाही में बढ़कर ₹25.33 करोड़ हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में केवल ₹2.14 करोड़ थी।

कंपनी का कारोबार

मोनोटाइप इंडिया लिमिटेड मुंबई बेस्ड कंपनी है। यह साल 1974 से परिचालन में है। कंपनी स्टॉक, बॉन्ड और अन्य प्रतिभूतियों में निवेश सहित वित्तीय और निवेश सेवाएं भी प्रदान करती है, जो उत्पादों के निर्माण से परे अपनी पहुंच का विस्तार करती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें