Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Company Reliance Power Share surges today 46 rupees after this good news

अनिल अंबानी की एक और कंपनी ने चुकाया कर्ज, शेयर पर टूटे निवेशक, ₹46 पर आया भाव

  • Reliance Power Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। रिलायंस पावर के शेयर आज 3.4% चढ़कर 46 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Dec 2024 12:57 PM
share Share
Follow Us on

Reliance Power Share: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। रिलायंस पावर के शेयर आज 3.4% चढ़कर 46 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी समालकोट पावर द्वारा कर्ज चुकाने की घोषणा की है। समालकोट ने संयुक्त राज्य अमेरिका के एक्सपोर्टइम्पोर्ट बैंक से टर्म लोन पर बकाए ब्याज का भुगतान कर दिया है। इस खबर के बाद बीएसईटी पर रिलायंस पावर के शेयर 3.41% बढ़कर ₹46 प्रति शेयर पर पहुंच गए थे।

क्या है डिटेल

रिलायंस पावर ने कहा कि उसकी सहायक कंपनी समालकोट पावर लिमिटेड ने संयुक्त राज्य अमेरिका के एक्सपोर्टइम्पोर्ट बैंक के साथ अपने टर्म लोन पर बकाया ब्याज का पूरा भुगतान कर दिया है। इसके अलावा पिछले सप्ताह पब्लिक सेक्टर की सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेकी) ने रिलायंस पावर को जारी प्रतिबंध नोटिस वापस ले लिया है। अब अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी सेकी की भविष्य की निविदाओं में भाग ले सकेगी। बता दें कि रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं के लिए कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में कार्य करने वाली सेकी ने छह नवंबर को रिलायंस पावर लिमिटेड और रिलायंस एनयू बीईएसएस लिमिटेड को कथित रूप से ‘फर्जी दस्तावेज’ प्रस्तुत करने के लिए तीन साल के लिए अपनी किसी भी निविदा में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया था।

ये भी पढ़ें:लिस्टिंग के सालभर बाद भी रॉकेट बना हुआ है शेयर, ₹118 पर आया था, अब ₹2600 पार भाव
ये भी पढ़ें:लिस्टिंग पर होंगे पैसे डबल, GMP दे रहा संकेत, 10 दिसंबर से निवेश का मौका

रिलायंस पावर शेयर प्राइस

रिलायंस पावर के शेयर की कीमत में जोरदार बढ़त देखी गई है, एक सप्ताह में स्टॉक 14% से अधिक और तीन महीनों में 47% से अधिक बढ़ गया है। रिलायंस पावर के शेयर की कीमत छह महीनों में 80% से अधिक बढ़ी है और साल-दर-साल (YTD) 85% से अधिक रिटर्न दिया है। इसकी तुलना इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स के छह महीने में 8.8% की बढ़त और YTD में 13% रैली से की जाती है। बीएसई पर रिलायंस पावर का स्टॉक 4 अक्टूबर 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹54.25 और 14 मार्च 2024 को 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹19.37 पर पहुंच गया था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें