Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Modi govt will launched NPS Vatsalya scheme on 18 sept check benefit

मोदी सरकार 18 सितंबर को लॉन्च करेगी नई स्कीम, ₹1000 से कर सकेंगे निवेश, जानिए किसे मिलेगा फायदा?

  • NPS-Vatsalya scheme: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केन्‍द्रीय बजट 2024-25 में की गई घोषणा के अनुसार 18 सितंबर 2024 को एनपीएस वात्सल्य योजना को लॉन्च करेंगी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 07:20 PM
share Share
Follow Us on

NPS-Vatsalya scheme: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केन्‍द्रीय बजट 2024-25 में की गई घोषणा के अनुसार 18 सितंबर 2024 को एनपीएस वात्सल्य योजना को लॉन्च करेंगी। वित्त मंत्रालय ने आज सोमवार जारी बयान में कहा कि लॉन्च इवेंट में स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे। वित्त मंत्री इस अवसर पर एनपीएस वात्सल्य की सदस्यता लेने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत करेंगी, योजना ब्रोशर जारी करेंगी। साथ ही नए नाबालिग ग्राहकों को परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (पीआरएएन) कार्ड डिस्ट्रिब्यूट करेंगी। बता दें कि एनपीएस वात्सल्य कार्यक्रम पूरे देश में लगभग 75 स्थानों पर एक साथ आयोजित किए जाएंगे।

क्या है योजना?

आपको बता दें कि एनपीएस वात्सल्य मोदी सरकार की एक योजना है। इसे बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लाया गया है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा था कि इस पेंशन योजना में माता-पिता और अभिभावक अंशदान करेंगे। बच्चे के वयस्क होने पर, इस योजना को सहज रूप से एक सामान्य एनपीएस खाते में बदला जा सकेगा। एनपीएस वात्सल्य लचीला योगदान और निवेश का विकल्प प्रदान करता है, जिससे माता-पिता बच्चे के नाम पर सालाना 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं। यह योजना पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के तहत चलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:सरकार लेकर आई नई योजना, इस शेयर को लगे पंख, इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी है कंपनी
ये भी पढ़ें:1 फ्री शेयर देने का ऐलान, 5 हिस्सों में भी बंटेगा स्टॉक, ₹88 पर आया भाव

एनपीएस वात्सल्य के फायदें-

बता दें कि एनपीएस-वात्सल्य एक वित्तीय निवेश है जिसे माता-पिता/अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों की ओर से कर सकते हैं, जो उन्हें तब तक वित्तीय सहायता प्रदान करने का एक सार्थक तरीका है जब तक कि वे स्वयं कमाई और निवेश करना शुरू नहीं कर देते। जानिए इस योजना के अन्य फायदें-

कम उम्र में निवेश चक्रवृद्धि ब्याज का लाभ उठाकर समय के साथ पर्याप्त वृद्धि की अनुमति देता है।

आपके बच्चे के पास रिटायर होने के लिए पर्याप्त उम्र तक एक बड़ा रिटायरमेंट फंड होगा।

कम उम्र में बच्चों में बचत की आदतों को बढ़ावा।

लंबी अवधि के लिए बजट के महत्व को समझने में बच्चों की सहायता।

जब बच्चा 18 तक पहुंचता है, तो खाते को आसानी से नियमित एनपीएस खाते में बदला जा सकता है।

कुछ आयकर प्रावधान NPS में योगदान को टैक्स कटौती योग्य होने की अनुमति दे सकते हैं।

रिटायरमेंट पर कॉर्पस का एक हिस्सा टैक्स-मुक्त निकाला जा सकता है।

 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें