Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Electric vehicle charger company servotech power share surges 8 percent today hits record high after this news

मोदी सरकार लेकर आई नई योजना, इस शेयर को लगे पंख, ₹186 पर आया शेयर, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जर बनाती है कंपनी

  • Servotech Power Systems share: इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जर बनाने वाली कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर में आज सोमवार को तगड़ी तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर लगातार फोकस में हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 06:38 PM
share Share
Follow Us on

Servotech Power Systems share: इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जर बनाने वाली कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर में आज सोमवार को तगड़ी तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर लगातार फोकस में हैं। आज यह 52 वीक के नया हाई पर पहुंच गया था। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर आज 8% चढ़कर 186.70 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे सरकार की एक नई योजना का ऐलान है। दरअसल, सरकार ने बीते बुधवार को इलेक्ट्रिक बस, एम्बुलेंस और ट्रक जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए पीएम ई-ड्राइव योजना को मंजूरी दी।

क्या है योजना की डिटेल

पीएम ई-ड्राइव योजना 24.79 लाख इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स, 3.16 लाख ई-थ्री व्हीलर्स और 14,028 ई-बसों का समर्थन करेगी। इस योजना में इलेक्ट्रिक चार-पहिया वाहनों के लिए 22,100 फास्ट चार्जर, ई-बसों के लिए 1,800 फास्ट चार्जर और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए 48,400 फास्ट चार्जर लगाने का प्रस्ताव है। चार्जिंग स्टेशनों के लिए परिव्यय 2,000 करोड़ रुपये होगा। नई योजना में इलेक्ट्रिक दोपहिया, इलेक्ट्रिक तिपहिया, ई-एम्बुलेंस, ई-ट्रक और अन्य उभरते इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपनाने के लिए 3,679 करोड़ रुपये की सब्सिडी/मांग प्रोत्साहन की पेशकश की गई है।

ये भी पढ़ें:1 फ्री शेयर देने का ऐलान, 5 हिस्सों में भी बंटेगा स्टॉक, ₹88 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:₹106 पर आया था IPO, अब ₹820 पार पहुंचा भाव, विजय केडिया के पास भी 11 लाख शेयर

कंपनी के शेयरों के हाल

ईवी स्टॉक 173 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 176.80 रुपये पर हरे निशान पर खुला। काउंटर में मजबूत खरीदारी देखी गई क्योंकि यह 186.70 रुपये के 52-सप्ताह के नए उच्च स्तर पर चढ़ गया। सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिवसीय मूविंग एवरेज से अधिक पर कारोबार कर रहे हैं। आज स्टॉक में निवेशकों की भागीदारी में बढ़ोतरी देखी गई और पिछले सेशन के 21.28 लाख के मुकाबले 5-दिवसीय औसत डिलीवरी वॉल्यूम में 96 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें