Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Double dhamaka 15 bonus share 15 stock split record date fixed share price 88 rupees

डबल धमाका: 1 फ्री शेयर देने का ऐलान, साथ ही 5 हिस्सों में बंटेगा स्टॉक, शेयर पर टूटे निवेशक, ₹88 पर आया भाव

  • Starlineps Enterprises Ltd: ज्वेलरी कंपनी स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा था और यह शेयर 88.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 05:41 PM
share Share
Follow Us on

Starlineps Enterprises Ltd: ज्वेलरी कंपनी स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को फोकस में थे। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा था और यह शेयर 88.55 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। शेयरों में यह तेजी स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर के ऐलान के बाद देखी गई है। दरअसल, 14 सितंबर को कंपनी की बोर्ड मीटिंग थी। इसमें 1:5 के रेशियो में बोनस शेयर और :5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है।

क्या है रिकॉर्ड डेट

स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 1:5 के रेशियो में बोनस शेयर का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि अगर आपके पास कंपनी के 5 शेयर हैं तो आपको 1 शेयर एक्स्ट्रा दिए जाएंगे। कंपनी ने बोनस इश्यू शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 25 सितंबर, 2024 तय की है। वहीं, स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 1 रुपये फेस वैल्यू के 1 इक्विटी शेयर के पूर्ण भुगतान वाले 1 रुपये फेस वैल्यू के 5 (पांच) इक्विटी शेयरों में स्टॉक विभाजन/उपविभाजन की भी सिफारिश की है। स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज के स्टॉक विभाजन की रिकॉर्ड डेट 25 सितंबर, 2024 है।

 

ये भी पढ़ें:सरकार का एक ऐलान और रॉकेट बना यह शेयर, खरीदने की मची लूट, ₹46 पर आया शेयर
ये भी पढ़ें:लिस्ट होते ही किया मायूस फिर तुरंत 11% चढ़ गया शेयर, खरीदने की मची लूट, ₹269 भाव

कंपनी के शेयरों के हाल

स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड के स्टॉक पिछले कुछ महीनों में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। ये शेयर निवेशकों को निगेटिव रिटर्न दे रहे हैं। 2024 में शेयरों में 29 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले एक साल में शेयरों ने 14% का नकारात्मक रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले पांच साल में शेयरों ने 810 फीसदी का रिटर्न दिया है। ज्वेलरी कंपनी स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड 382.80 करोड़ रुपये के एमकैप के साथ एक माइक्रोकैप कंपनी है। कंपनी के शेयर का 52 वीक हार्इ प्राइस 185.80 रुपये 52 वीक का लो प्राइस 83.30 रुपये है।

स्टारलाइनप्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 के लिए अप्रैल-जून के बीच उसका राजस्व 17.15 करोड़ रुपये था। इस अवधि में शुद्ध लाभ 2.85 रुपये प्रति शेयर रहा। Q1FY25 के लिए प्रति शेयर आय (ईपीएस) 0.66 रुपये प्रति शेयर थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें