Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Modi Govt given up to 3 lakh rupees loan on 5 percent interest under vishwakarma scheme

5% की ब्याज पर ₹3 लाख तक लोन, इन लोगों के लिए मोदी सरकार की शानदार स्कीम

  • Modi Govt Scheme: नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में कई ऐसी योजनाएं लॉन्च की जिसके जरिए लाभार्थियों को रियायती ब्याज दर पर लोन की सुविधा मिलती है। इनमें से एक प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना भी है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 07:12 PM
share Share

Modi Govt Scheme: नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में कई ऐसी योजनाएं लॉन्च की जिसके जरिए लाभार्थियों को रियायती ब्याज दर पर लोन की सुविधा मिलती है। इनमें से एक प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना भी है। 17 सितंबर, 2023 को विश्वकर्मा जयंती के मौके पर लॉन्च की गई इस योजना में असंगठित क्षेत्र के कामगारों को फोकस में रखा गया है। इनमें लोहार, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, बढ़ई जैसे कारीगर शामिल हैं।

मिल रहा तगड़ा रिस्पॉन्स

अपनी शुरुआत के बाद से इस योजना के प्रति कारीगरों ने रुचि दिखायी है। इस योजना के तहत 25.8 मिलियन आवेदन जमा किए गए हैं। इनमें से, 2.37 मिलियन आवेदकों ने तीन-चरण की सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा, लगभग 1 मिलियन रजिस्ट्रेशन कारीगरों को ई-वाउचर के माध्यम से 15,000 रुपये तक के टूलकिट प्रोत्साहन से लाभ हुआ है, जिससे वे अपने शिल्प कौशल में वृद्धि करने वाले आधुनिक उपकरण प्राप्त करने में सक्षम हुए हैं।

ये भी पढ़ें:₹76 पर आया था IPO, अब एक्सपर्ट बोले- ₹400 पर जाएगा शेयर, सालभर से कर रहा मालामाल
ये भी पढ़ें:खुलते ही सोलर कंपनी के IPO पर टूटे निवेशक, प्राइस बैंड ₹108, जानिए GMP

योजना की मुख्य बातें

पीएम विश्वकर्मा केंद्र सरकार की योजना है। यह पांच साल (वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2027-28) की अवधि के लिए 13,000 करोड़ रुपये है। बायोमेट्रिक-आधारित योजना का उपयोग करते हुए सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से फ्री रजिस्टर्ड किया जाता है। बता दें कि कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाणपत्र और एक आईडी कार्ड के माध्यम से मान्यता प्रदान की जाती है।

कितना तक मिलेगा लोन

योजना के लाभार्थियों को 5% की रियायती ब्याज दर के साथ 1 लाख रुपये (पहली किस्त) और 2 लाख रुपये (दूसरी किस्त) तक का गिरवी-मुक्त लोन है। भारत सरकार 8% की सीमा तक ब्याज अनुदान देती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें