Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Solar energy company NTPC Green ipo open today fully subscribe price band 108 rupees

खुलते ही सोलर कंपनी के IPO पर टूटे निवेशक, प्राइस बैंड ₹108, जानिए ग्रे मार्केट में क्या चल रहा भाव

  • NTPC Green IPO: एनटीपीसी की ग्रीन एनर्जी यूनिट एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 19 नवंबर को खुल गया है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ को पहले ही दिन अब तक 33% सब्सक्राइब किया गया है। रिटेल हिस्सा 1.32 गुना बुक हुआ।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 06:35 PM
share Share
Follow Us on

NTPC Green IPO: एनटीपीसी की ग्रीन एनर्जी यूनिट एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का आईपीओ 19 नवंबर को खुल गया है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ को पहले ही दिन अब तक 33% सब्सक्राइब किया गया है। रिटेल हिस्सा 1.32 गुना बुक हुआ। बीएसई के अनुसार, आईपीओ में प्रस्ताव पर 59,31,67,575 शेयरों के मुकाबले 18,22,37,142 शेयरों के लिए बोली प्राप्त हुई। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेश इस इश्यू में 22 नवंबर तक दांव लगा सकते हैं। ग्रे मार्केट में यह शेयर 1 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है।

क्या है IPO डिटेल

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ ₹10,000 करोड़ का है और इसमें 92.59 करोड़ शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू शामिल है। रिटेल निवेशक न्यूनतम 138 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो अपर प्राइस बैंड पर ₹14,904 का निवेश होगा। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ शेयर आवंटन स्थिति को 25 नवंबर को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी शेयरों की अस्थायी लिस्टिंग की तारीख 27 नवंबर है। केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। बुक-रनिंग लीड मैनेजर आईडीबीआई कैपिटल मार्केट सर्विसेज लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड हैं।

ये भी पढ़ें:दिसंबर मिड तक आ सकता है ₹8000 करोड़ का मोस्ट अवेटेड IPO, चेक करें पूरी डिटेल

कंपनी सोलर और विंड एनर्जी में वित्त वर्ष 2026-27 तक एक लाख करोड़ रुपये तक के निवेश की योजना बना रही है। इसमें से करीब 20 प्रतिशत निवेश इक्विटी से आएगा। इसके अलावा 10,000 करोड़ रुपये का फंड आईपीओ के जरिये आएगा। कंपनी बाकी राशि आंतरिक साधनों से जुटाएगी। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की स्थापित क्षमता फिलहाल 3,220 मेगावाट है। कंपनी की मार्च, 2025 तक इसे बढ़ाकर 6,000 मेगावाट और 2026 तक 11,000 मेगावाट करने की योजना है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी खुद को केवल बिजली उत्पादन तक ही सीमित नहीं रखना चाहती है। कंपनी ने हरित हाइड्रोजन, पंप भंडारण बिजली और ऊर्जा भंडारण को लेकर भी योजनाएं तैयार की है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें