Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Zomato share price may go up to 400 rupees expert says buy ipo price was rs 76

₹76 पर आया था IPO, अब एक्सपर्ट बोले- ₹400 पर जाएगा शेयर, सालभर से कर रहा मालामाल

  • Zomato share price: ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो ने साल दर साल 118% रिटर्न और पिछले एक साल में 130% से अधिक रिटर्न दिया है। इसी के साथ जोमैटो स्टॉक ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 07:04 PM
share Share
Follow Us on

Zomato share price: ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो ने साल दर साल 118% रिटर्न और पिछले एक साल में 130% से अधिक रिटर्न दिया है। इसी के साथ जोमैटो स्टॉक ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। हालांकि एनालिस्ट्स के मुताबिक कंपनी के शेयरों में आने वाले दिनों में तेजी आ सकती है और यह शेयर मल्टीबैगर स्टॉक 47% तक चढ़ सकता है। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को मामूमी तेजी के साथ 271 रुपये पर बंद हुए हैं। बता दें कि जोमैटो का आईपीओ जुलाई 2023 में ₹76 के भाव पर आया था।

सितंबर तिमाही के नतीजे

जोमैटो का सितंबर तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं। जोमैटो लिमिटेड का Q2FY25 शुद्ध लाभ पिछले वर्ष के ₹36 करोड़ से 389% बढ़कर ₹176 करोड़ हो गया। रेवेन्यू 68.5% बढ़कर ₹4,799 करोड़ हो गया। हालांकि, पेटीएम के टिकटिंग कारोबार के अधिग्रहण के बाद नकदी शेष में गिरावट के कारण Q1FY25 से शुद्ध लाभ में 30.43% की गिरावट आई। जोमैटो के बी2सी सेगमेंट में सालाना 55% और क्रमिक रूप से 14% की मजबूत सकल ऑर्डर वैल्यू (जीओवी) वृद्धि देखी गई। बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद, ब्लिंकिट कंपनी अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है; Q2FY25 में, इसमें क्रमिक रूप से 20% की वृद्धि देखी गई।

ये भी पढ़ें:खुलते ही सोलर कंपनी के IPO पर टूटे निवेशक, प्राइस बैंड ₹108, जानिए GMP
ये भी पढ़ें:दिसंबर मिड तक आ सकता है ₹8000 करोड़ का मोस्ट अवेटेड IPO, चेक करें पूरी डिटेल

जोमैटो ने कहा कि सितंबर तिमाही और पहली छमाही के उसके परिणामों की तुलना अन्य तिमाहियों और छमाही नतीजों से नहीं की जा सकती है। इसकी वजह यह है कि कंपनी ने अगस्त में वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (पेटीएम) से ऑर्बजेन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (ओटीपीएल) और वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (डब्ल्यूईपीएल) का अधिग्रहण किया था।

क्या है टारगेट प्राइस

वेंचुरा सिक्योरिटीज ने कहा, जोमैटो अब स्पष्ट रूप से अपने चलती औसत से ऊपर कारोबार कर रहा है उन्होंने कहा कि टारगेट प्राइस 260, 254 और 248 के समर्थन स्तर के साथ 400 है, जहां अधिक शेयर जमा किए जा सकते हैं, स्टॉप लॉस 238 होगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें