खुलते ही पूरा भर गया यह IPO, घंटे भर में ही 100% से अधिक सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट में तूफानी तेजी, 13 दिसंबर तक मौका
- MobiKwik IPO: ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म मोबिक्विक का आईपीओ आज बुधवार, 11 दिसंबर से निवेश के लिए ओपन हो गया। आईपीओ को खुलने के साथ ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया।
MobiKwik IPO: ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म मोबिक्विक का आईपीओ आज बुधवार, 11 दिसंबर से निवेश के लिए ओपन हो गया। आईपीओ को खुलने के साथ ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। लॉन्च के एक घंटे के भीतर मेनबोर्ड इश्यू को 100% यानी पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया है। बता दें कि फिनटेक कंपनी का लक्ष्य आईपीओ के जरिए ₹572 करोड़ जुटाने का है। आईपीओ बोली विंडो 11 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच खुली रहेगी। इसका प्राइस बैंड 279 रुपये तय किया गया है।
क्या चल रहा GMP?
MobiKwik IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम मजबूत लिस्टिंग का संकेत दे रहा है। Investorgain.com के मुताबिक, MobiKwik के शेयर ₹136 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, जो ₹415 की संभावित लिस्टिंग कीमत और प्राइस बैंड पर 48.75% की बढ़त का संकेत दे रहा है। बता दें कि जीएमपी यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम, आईपीओ शेयरों के लिए आधिकारिक प्राइस नहीं है और यह अटकलों पर आधारित है। वास्तविक लिस्टिंग प्राइस GMP से अलग हो सकता है। कंपनी के शेयर 18 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं।
क्या है आईपीओ डिटेल
यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार शुक्रवार 13 दिसंबर तक खुला रहेगा। इन्वेस्टर्स कम से कम 53 इक्विटी शेयर्स के लिए और उसके बाद 53 इक्विटी शेयर्स के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। आईपीओ पूरी तरह से 572 करोड़ रुपए का फ्रेश इशू है और इसमें कोई ऑफर फॉर सेल कंपोनेंट्स नहीं है। इसके फ्रेश इश्यूएंस का 150 करोड़ रुपए तक का उपयोग इसके फाइनेंसियल सर्विसेज बिज़नेस में आर्गेनिक ग्रोथ की फंडिंग के लिए किया जायेगा। 135 करोड़ रुपए अपने पेमेंट सर्विसेज बिजनेस में आर्गेनिक ग्रोथ पर, 107 करोड़ रुपये डाटा, एमएल, एआई और प्रोडक्ट एंड टेक्नोलॉजी में रिसर्च एंड डेवलपमेंट्स में इन्वेस्ट किया जाएगा। इसके अलावा 70.28 करोड़ रुपए इसके कैपिटल एक्सपेंडिचर पे पेमेंट डिवाइस बिज़नेस में और जनरल कॉर्पोरेट पर्पस के लिए उपयोग होगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।