लिस्ट होते ही इस शेयर को खरीदने की मची लूट, ₹236 पर आया भाव, 192x हुआ था सब्सक्राइब
- Nisus Finance Services IPO: निसस फाइनेंस सर्विसेज के शेयर आज बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किए। कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई। निसस फाइनेंस सर्विसेज के शेयर 25% प्रीमियम के साथ 225 रुपये पर लिस्ट हुए।
Nisus Finance Services IPO Listing Today: निसस फाइनेंस सर्विसेज के शेयर आज बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किए। कंपनी के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई। निसस फाइनेंस सर्विसेज के शेयर आज अपने आईपीओ प्राइस बैंड 180 रुपये के मुकाबले 25% प्रीमियम के साथ 225 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद इसमें 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 236.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया।
जबरदस्त हुआ था सब्सक्राइब
मुंबई स्थित निसस फाइनेंस सर्विसेज कंपनी का आईपीओ 4 दिसंबर से 6 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था। इस दौरान इस इश्यू को 192 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था। 114.24 करोड़ रुपये की एसएमई पेशकश की कीमत 170-180 रुपये प्रति शेयर थी, जिसमें 800 शेयरों का लॉट साइज था। कंपनी ने आईपीओ के माध्यम से कुल 114.24 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें 101.62 करोड़ रुपये की ताजा शेयर बिक्री और 12.61 करोड़ रुपये के 7,00,800 शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल था।
कंपनी का कारोबार
निसस फाइनेंस सर्विसेज कॉर्पोरेट ग्राहकों को लेनदेन सलाह और फंड मैनेजमेंट समेत वित्तीय सेवाएं देती है। कंपनी दो कारोबारी सेगमेंट के जरिए काम करती है और सेबी-रजिस्टर्ड एआईएफ के तहत चार योजनाओं का मैनेजमेंट करती है। निसस फाइनेंस का राजस्व मुख्य रूप से फंड मैनेजमेंट शुल्क से आता है, मैनेजमेंट के तहत संपत्ति (एयूएम) लगभग 1,000 करोड़ रुपये है। कंपनी ने अपने फंड सेटअप को बढ़ाने, अतिरिक्त लाइसेंस प्राप्त करने, सुविधा प्रबंधन सेवाएं प्रदान करने और आईएफएससी-गिफ्ट सिटी (गांधीनगर), डीआईएफसी-दुबई (यूएई) और एफएससी, मॉरीशस में फंड प्रबंधन बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए नए इश्यू से शुद्ध आय का उपयोग करने का प्रस्ताव रखा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।