Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sky Gold Ltd share hits record high today fixed date of 91 bonus share

1 पर 9 शेयर फ्री दे रही यह कंपनी, अगले सप्ताह है रिकॉर्ड डेट, शेयर खरीदने की मच गई है लूट

  • Bonus Share: मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया समर्थित जेम्स एंड ज्वैलरी कंपनी स्काई गोल्ड के शेयर (Sky Gold Ltd) लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान 3% चढ़कर 4520 रुपये पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 11:47 AM
share Share
Follow Us on

Bonus Share: मशहूर निवेशक आशीष कचोलिया समर्थित जेम्स एंड ज्वैलरी कंपनी स्काई गोल्ड के शेयर (Sky Gold Ltd) लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान 3% चढ़कर 4520 रुपये पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी है। शेयरों में लगातार तेजी है और यह शेयर इस साल अब तक 360% तक चढ़ गया है। बता दें कि कंपनी अपने इलिजिबल शेयरहोल्डर्स को हर एक पर 9 शेयर फ्री दे रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दिया गया है।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि 9:1 के रेशियो में बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट सोमवार, 16 दिसंबर तय किया गया है। इसका मतलब है कि तय तारीख तक अगर आपके पास कंपनी के एक शेयर होंगे तो आपको बदले में 9 शेयर फ्री में मिलेंगे। इसके अलावा स्काई गोल्ड को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में जबरदस्त मुनाफा हुआ है। इससे भी शेयर पर पॉजिटिव असर पड़ा है।

कंपनी के शेयरों के हाल

स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम और निचला स्तर क्रमशः 4,542 रुपये और 902.10 रुपये है। छह महीने में बीएसई पर स्काई गोल्ड के शेयरों में अब तक 270% की भारी बढ़ोतरी हुई है। साल-दर-साल एक्सचेंज पर 355% की भारी वृद्धि हुई है। जनवरी 2024 की शुरुआत में स्काई गोल्ड का स्टॉक महज 996 रुपये पर था। बता दें कि आशीष कचोलिया बंगाल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड में एक निवेशक हैं जो स्काई गोल्ड के शीर्ष सार्वजनिक शेयरधारकों में से एक हैं। 30 सितंबर, 2024 तक, बीएसई पर शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आंकड़ों से पता चला कि बंगाल फाइनेंस के पास स्काई गोल्ड में लगभग 2,52,900 इक्विटी शेयर या 1.73% हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें:लिस्ट होते ही इस शेयर को खरीदने की लूट, ₹236 पर आया भाव, 192x था सब्सक्रिप्शन

स्काई गोल्ड की कमाई

स्काई गोल्ड का शुद्ध लाभ सालाना 405.2% बढ़कर Q2FY25 में 36.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसका EBITDA सालाना 154.3% बढ़कर 38.8 करोड़ रुपये हो गया। परिचालन से राजस्व सालाना आधार पर 94.2% की वृद्धि दर्ज करते हुए 768.8 करोड़ रुपये पर मजबूत रहा। तिमाही में, कंपनी ने मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप फंड, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस और बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सी कैप जैसे प्रसिद्ध फंडों से क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) के माध्यम से लगभग 270 करोड़ रुपये जुटाए।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें