Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mauritius based FII trims 1 5 crore share of India Cements Ltd price down 279 rupees

विदेशी निवेशकों ने बेच डाले इस कंपनी के 1.5 करोड़ शेयर, ₹279 पर आ गया भाव, आपका है दांव?

  • India Cements Ltd: सीमेंट बनाने वाली कंपनी इंडिया सीमेंट्स के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज मामूली गिरावट देखी गई है और यह शेयर 279.25 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। शेयरों में इस हलचल के पीछे एक खबर है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on
विदेशी निवेशकों ने बेच डाले इस कंपनी के 1.5 करोड़ शेयर, ₹279 पर आ गया भाव, आपका है दांव?

India Cements Ltd: सीमेंट बनाने वाली कंपनी इंडिया सीमेंट्स के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज मामूली गिरावट देखी गई है और यह शेयर 279.25 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। शेयरों में इस हलचल के पीछे एक खबर है। दरअसल, मॉरीशस स्थित विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) एल्म पार्क फंड ने इंडिया सीमेंट्स में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है। एल्म पार्क फंड द्वारा 4 फरवरी को की गई हिस्सेदारी बिक्री में एफआईआई ने अपनी हिस्सेदारी 1.5 करोड़ शेयर यानी 4.93% कम कर दी।

पहले थी 5.44% हिस्सेदारी

बिक्री से पहले, FII के पास इंडिया सीमेंट्स की 5.44% हिस्सेदारी या 1.68 करोड़ शेयर थे। हिस्सेदारी बिक्री के बाद, संस्थागत निवेशक के पास मौजूद शेयरों की संख्या घटकर 15.94 लाख हो गई, जो कंपनी में 0.51% हिस्सेदारी का प्रतिनिधित्व करती है। कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, दिसंबर तिमाही तक एल्म पार्क फंड सहित विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के पास इंडिया सीमेंट्स में 14.5% हिस्सेदारी थी। मॉर्गन स्टेनली एशिया, एक प्रमुख एफआईआई, के पास इंडिया सीमेंट की 1.22% हिस्सेदारी या 37,88,973 शेयर थे। इस बीच, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के पास तीसरी तिमाही के अंत में कंपनी में 6.68% हिस्सेदारी थी। अल्ट्राटेक सीमेंट, जो अब इंडिया सीमेंट्स का नया प्रमोटर है, के पास 55.49% हिस्सेदारी थी।

ये भी पढ़ें:10 टुकड़ों में बंटेगा यह शेयर, रिकॉर्ड डेट का ऐलान, 3000% तक चढ़ चुका है भाव
ये भी पढ़ें:घाटे से मुनाफे में आई अनिल अंबानी की कंपनी, रॉकेट सा भागे शेयर, 3700% उछला दाम
ये भी पढ़ें:₹75 के नीचे आ गया टाटा का यह शेयर, 2300% चढ़ चुका है भाव, कभी ₹290 था दाम

दिसंबर तिमाही के नतीजे

सीमेंट कंपनी ने Q3 की समेकित शुद्ध बिक्री में साल-दर-साल (YoY) 18% की गिरावट के साथ ₹940.81 करोड़ की गिरावट दर्ज की, जो पिछले साल की समान तिमाही में ₹1,144.46 करोड़ थी। हालांकि, वित्त वर्ष 2024 की इसी तिमाही में ₹0.67 करोड़ की तुलना में कंपनी का कर पश्चात लाभ 29,187% की कई गुना वृद्धि के साथ ₹196.22 करोड़ हो गया, क्योंकि कंपनी ने अपने कर्ज में ₹866 करोड़ की तेज गिरावट देखी।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें