Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group Stock ttml share down before 75 rupees delivered 2300 percent return

₹75 के नीचे आ गया टाटा का यह शेयर, 2300% चढ़ चुका है भाव, कभी ₹290 था दाम

  • Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 3% तक गिरकर 72.61 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 10% तक और महीनेभर में 2% तक चढ़ गए हैं। छह महीने में टाटा के इस शेयर में 20% तक गिर गए हैं।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 12:50 PM
share Share
Follow Us on
₹75 के नीचे आ गया टाटा का यह शेयर, 2300% चढ़ चुका है भाव, कभी ₹290 था दाम

Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर 3% तक गिरकर 72.61 रुपये के भाव पर पहुंच गए थे। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 10% तक और महीनेभर में 2% तक चढ़ गए हैं। छह महीने में टाटा के इस शेयर में 20% तक गिर गए हैं। सालभर में इसमें 22% तक की तेजी देखी गई। हाल ही में शेयर बाजार के एनालिस्ट सुगंधा सचदेवा ने TTML को 75.30 रुपये पर बेचने की सलाह दी और इसका टारगेट प्राइस 72 रुपये तय किया और स्टॉप लॉस 77 रुपये रखा है।

पांच साल में 2300% तक की तेजी

कंपनी के शेयर बीते पांच साल में 2300% तक चढ़ गए हैं। इस दौरान इसकी कीमत 3 रुपये से बढ़कर 72.70 रुपये पर आ गई। बता दें कि कंपनी के शेयर जनवरी 2022 में 290 रुपये के भाव पर थे। यानी अब तक 74 पर्सेंट तक गिर गया। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 111.48 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 65.29 रुपये है। इसका मार्केट कैप 14,200 करोड़ रुपये पर आ गया।

ये भी पढ़ें:10 टुकड़ों में बंटेगा यह शेयर, रिकॉर्ड डेट का ऐलान, 3000% तक चढ़ चुका है भाव
ये भी पढ़ें:28 दिन में ही 72% टूटा यह शेयर, सालभर में बनाया था 1 लाख को ₹1 करोड़, ₹3 था भाव

कंपनी का कारोबार

टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड अपनी सहायक कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के साथ एक भारतीय इंटरनेट सेवा प्रदाता और आईटी सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है। यह भारत में बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध है। कंपनी उद्यम ग्राहकों को विभिन्न वायरलाइन वॉयस, डेटा, क्लाउड और सास समाधान प्रदान करने पर फोकस करती है। टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (टीटीएमएल) को 13 मार्च, 1995 को शामिल किया गया था।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें