Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RDB Infrastructure and Power Limited declared record date for 1 10 stock split

10 टुकड़ों में बंटेगा यह शेयर, कंपनी ने किया रिकॉर्ड डेट का ऐलान, 3000% तक चढ़ चुका है भाव, आपका है दांव?

  • आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर लिमिटेड ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, स्टॉक स्प्लिट लाभ के लिए इलिजिबल शेयरधारकों की लिस्ट को फाइनल रूप देने की रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 28 फरवरी 2025 रखा गया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 12:17 PM
share Share
Follow Us on
10 टुकड़ों में बंटेगा यह शेयर, कंपनी ने किया रिकॉर्ड डेट का ऐलान, 3000% तक चढ़ चुका है भाव, आपका है दांव?

RDB Infrastructure and Power Limited: आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर लिमिटेड ने 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, स्टॉक स्प्लिट लाभ के लिए इलिजिबल शेयरधारकों की लिस्ट को फाइनल रूप देने की रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 28 फरवरी 2025 रखा गया है। इस डेट तक रिकॉर्ड पर मौजूद शेयरधारक स्टॉक स्प्लिट से जुड़े लाभ प्राप्त करने के हकदार होंगे। कंपनी के शेयर आज मामूली गिरावट के साथ 553 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

शेयरों के हाल

आरडीबी इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर पांच साल की अवधि में 3000% बढ़कर मल्टीबैगर स्टॉक बन गए हैं। ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, आरडीबी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड पावर के शेयर में पिछले साल की तुलना में 295.28% की जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि कंपनी के बोर्ड मेंबर की बैठक बुधवार, 12 फरवरी, 2025 को होने वाली है। इसमें 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही और 9 महीनों के लिए अन-ऑडिटेड वित्तीय परिणामों की समीक्षा, अनुमोदन और स्वीकार किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:28 दिन में ही 72% टूटा यह शेयर, सालभर में बनाया था 1 लाख को ₹1 करोड़, ₹3 था भाव
ये भी पढ़ें:207% का मुनाफा, खबर सुन गदगद निवेशकों ने धड़ाधड़ खरीद डाले शेयर, ₹52 पर आया भाव

बता दें कि हाल ही में आरडीबी इन्फ्रास्ट्रक्चर के बोर्ड ने कंपनी के मौजूदा इक्विटी शेयर के एक उप-विभाजन या विभाजन को 1 (एक) इक्विटी शेयर से विभाजित करने की मंजूरी दी है। इसका फेस वैल्यू 10 रुपये है, पूरी तरह से भुगतान किए गए 10 (दस) इक्विटी शेयरों में 1 रुपये का फेस वैल्यू है। यह कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

कंपनी का कारोबार

कोलकाता में मुख्यालय वाली इस कंपनी की उपस्थिति पर्याप्त बुनियादी ढांचे, कर्मियों और वित्तीय क्षमताओं के साथ पूरे देश में है। वर्तमान में, कंपनी नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, सूरत, चेन्नई, गुवाहाटी और मध्य जैसे कई तेजी से विकसित हो रहे शहरों में मजबूत स्थिति बनाए हुए है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें