₹7 के शेयर को खरीदने की मची है लूट, 4 महीने से बढ़ रहा भाव, आपका है दांव?
- Penny stock marsons limited: इलेक्ट्रिक इक्युपमेंट से जुड़ी कंपनी मार्सन्स लिमिटेड के शेयर ने इस साल निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
Penny stock marsons limited: इलेक्ट्रिक इक्युपमेंट से जुड़ी कंपनी मार्सन्स लिमिटेड के शेयर ने इस साल निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। दिसंबर 2023 में ₹7 के स्तर का यह स्टॉक 2024 में लगभग 602 प्रतिशत बढ़ गया है। वर्तमान में इस शेयर की कीमत 2 फीसदी बढ़कर 54.38 रुपये पर पहुंच गई है। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। पिछले एक साल में यह शेयर 831 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है। जुलाई 2023 में शेयर की कीमत 4.95 रुपये थी, जो 52 हफ्ते का लो है।े
लगातार 5वें महीने पॉजिटिव रिटर्न
मार्सन्स लिमिटेड के शेयर ने इस साल अब तक सभी 5 महीनों में पॉजिटिव रिटर्न दिया है। अप्रैल में यह लगभग 37 प्रतिशत, मार्च में 39 प्रतिशत, फरवरी में 45 प्रतिशत उछला और जनवरी 2024 में शेयर ने 135.5 प्रतिशत रिटर्न दिया। अभी मई का महीना चल रहा है और इस महीने में अब तक मई में 8 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है।
लंबी अवधि में भी मार्सन्स लिमिटेड के शेयर ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस शेयर ने निवेशकों को 3 वर्षों में 447 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया। वहीं, शेयर ने पिछले 5 वर्षों में 543 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दे चुका है।
बता दें कि मार्सन्स लिमिटेड के शेयर वर्तमान में उन्नत निगरानी उपाय (ईएसएम) के स्टेज 2 के तहत कारोबार कर रहे हैं। ईएसएम भारत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का एक रेग्युलेट करने का तरीका है। इसका मकसद निवेशकों की सुरक्षा और बाजार पर भरोसे को सुनिश्चित करना है।
कंपनी के बारे में
मार्सन्स लिमिटेड भारत में बिजली और वितरण ट्रांसफार्मर के निर्माण, आपूर्ति, कमीशनिंग में सक्रिय है। यह 10 केवीए से लेकर 160 एमवीए, 220 केवी तक के वितरण और बिजली ट्रांसफार्मर प्रोवाइड करती है। मार्सन्स लिमिटेड की स्थापना 1976 में हुई थी और यह कोलकाता, भारत में स्थित है। दिसंबर तिमाही में मार्सन्स का प्रॉफिट 74.58 प्रतिशत घटकर ₹0.15 करोड़ हो गया। बिक्री भी सालाना आधार पर 64.5 प्रतिशत गिरकर ₹0.65 करोड़ रह गई।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।