इस कंपनी ने कर दिया मर्जर का ऐलान, अब फोकस में रहेंगे शेयर, आपके पास है क्या?
- कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 2,423.60 रुपये पर आ गए थे। इसमें 2% तक की गिरावट आई थी। गिरावट के बावजूद पिछले एक साल में शेयर में 5.34% की बढ़ोतरी हुई है।

Mankind Pharma Share: मैनकाइंड फार्मा ने आज शनिवार को मर्जर का ऐलान किया है। मैनकाइंड फार्मा ने अपनी तीन सहायक कंपनियों (श्री जी लैबोरेटरी प्राइवेट लिमिटेड, जेपीआर लैब्स प्राइवेट लिमिटेड और जसपैक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड) का कंपनी में विलय आधिकारिक तौर पर पूरा कर लिया है, जो 29 मार्च, 2025 से प्रभावी होगा। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 2,423.60 रुपये पर आ गए थे। इसमें 2% तक की गिरावट आई थी। गिरावट के बावजूद पिछले एक साल में शेयर में 5.34% की बढ़ोतरी हुई है।
क्या है डिटेल
बता दें कि यह कदम राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी), नई दिल्ली पीठ से अप्रूवल के बाद उठाया गया है। इसने कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत व्यवस्था की योजना को मंजूरी दी थी। सर्टिफाइड आदेश 12 मार्च, 2025 को मिला था और रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) के साथ ई-फॉर्म आईएनसी-28 दाखिल करने के बाद विलय की प्रभावी तारीख की पुष्टि की गई। इस एकीकरण के साथ तीनों हस्तांतरणकर्ता कंपनियों की संपत्ति और देनदारियां अब मैनकाइंड फार्मा को हस्तांतरित हो गई हैं और सहायक कंपनियां बिना परिसमापन के भंग हो गई हैं। इसके अलावा, कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी को ₹421.51 करोड़ में समायोजित किया गया है, जिसमें विलय की गई संस्थाओं की शेयर पूंजी शामिल है।
बता दें कि शुक्रवार, 28 मार्च को कंपनी को एनसीएलटी, मुंबई बेंच से अपनी मैटेरियल सब्सिडियरी बीएसवी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड के भारत सीरम एंड वैक्सीन्स लिमिटेड (बीएसवी) के साथ विलय के लिए मंजूरी मिल गई। बीएसवी फार्मा भारत में महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों के विपणन, वितरण, खरीद और बिक्री में सक्रिय है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।