Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Energy stock this share may go up to 71 rupees after surges 3300 percent from rs 2

₹2 के शेयर में 3300% का तूफानी तेजी, अब एक्सपर्ट बोले- 71 पर जाएगा भाव, खरीदो

  • Energy stock- रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 15% और छह महीने में 30% गिर गए हैं। सालभर में इसमें 40 पर्सेंट तक की तेजी आई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
₹2 के शेयर में 3300% का तूफानी तेजी, अब एक्सपर्ट बोले- 71 पर जाएगा भाव, खरीदो

Suzlon Energy share: सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर की कीमत बीते शुक्रवार को 56.75 रुपये पर बंद हुए थे। कारोबार के दौरान यह शेयर 57.03 रुपये पर पहुंच गया था। हाल ही में जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने सुजलॉन एनर्जी को 71 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। इधर, सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में कुछ ऑर्डर कैंसिल होने के बाद अपने ऑर्डर बुक साइज पर अपडेट दिया है।

कंपनी ने क्या कहा?

रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर ने शुक्रवार को कहा, "28 जनवरी, 2025 को कंपनी की अंतिम रिपोर्ट की गई ऑर्डर बुक 5,523 मेगावाट थी। कुछ नए ऑर्डर इनटेक/कैंसिलेशन/ट्रंकेशन के बाद, कंपनी की ऑर्डर बुक आज की तारीख में 5,622 मेगावाट (Q4 FY25 के दौरान किए गए डिस्पैच सहित, जिसका खुलासा 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के वित्तीय परिणामों की घोषणा के समय किया जाएगा) की स्वस्थ स्थिति में है।"

ये भी पढ़ें:3 महीने में ही 98% टूटकर ₹4 पर आया यह शेयर, विदेशी निवेशक ने बेचे 19.30 लाख शेयर
ये भी पढ़ें:₹490 पर जा सकता है टाटा का यह शेयर, अभी दांव लगाने से होगा बड़ा मुनाफा

कंपनी के शेयरों के हाल

स्टॉक-विशिष्ट मोर्चे पर, सुजलॉन 0.75 प्रतिशत गिरकर 56.60 रुपये पर बंद हुआ। इस कीमत पर, शेयर में साल-दर-साल (YTD) आधार पर 13.38 प्रतिशत की गिरावट आई है। तकनीकी रूप से, शेयर 5-दिवसीय, 10-, 100-, 150-दिवसीय और 200-दिवसीय सरल मूविंग एवरेज (SMA) से कम पर कारोबार कर रहा था, लेकिन 20-दिवसीय, 30-दिवसीय और 50-दिवसीय SMA से अधिक पर था। बता दें कि कंपनी के शेयर पांच साल में 3300% तक का रिटर्न दिए हैं। इस दौरान इसकी कीमत करीब 2 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 15% और छह महीने में 30% गिर गए हैं। सालभर में इसमें 40 पर्सेंट तक की तेजी आई है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें