Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kesoram Industries share crash 98 percent in ytd now Morgan Stanley sells 19 lakh shares price 4 rupees

3 महीने में ही 98% टूटकर ₹4 पर आ गया यह शेयर, अब विदेशी निवेशक ने बेच दिए 19.30 लाख स्टॉक

  • Morgan Stanley Sell stake: केसोराम इंडस्ट्रीज के शेयर अब मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर में भारी गिरावट देखी गई। शुक्रवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर करीबन 5% तक टूटकर 4.50 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
3 महीने में ही 98% टूटकर ₹4 पर आ गया यह शेयर, अब विदेशी निवेशक ने बेच दिए 19.30 लाख स्टॉक

Morgan Stanley Sell stake: केसोराम इंडस्ट्रीज (Kesoram Industries Ltd) के शेयर अब मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयर में भारी गिरावट देखी गई। शुक्रवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर करीबन 5% तक टूटकर 4.50 रुपये के इंट्रा डे लो पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी डील थी। दरअसल, मॉर्गन स्टेनली ने शुक्रवार को ब्लॉक डील के जरिए केसोराम इंडस्ट्रीज के 19.30 लाख से ज़्यादा शेयर 81 लाख रुपये में बेच दिए। पेनी स्टॉक को 4.20 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचा गया, जो गुरुवार के बंद भाव 4.70 रुपये से 11% कम था। बता दें कि इस साल अब तक तीन महीने के भी ही इस शेयर में 98% तक की गिरावट आई है। इस दौरान यह 220 रुपये से टूटकर वर्तमान प्राइस तक आ गई है।

क्या है डिटेल

बता दें कि पेनी स्टॉक कैटेगरी में आने वाले शेयरों का चयन मानदंड 1,000 करोड़ रुपये से कम का मार्केट कैप और 20 रुपये से कम का शेयर प्राइस और 5 लाख शेयरों का न्यूनतम ट्रेडिंग वॉल्यूम है। बीएसई पर शेयर का मार्केट कैप 139 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले दो सप्ताह में औसतन 43,000 शेयरों का कारोबार हुआ।

ये भी पढ़ें:विजय केडिया के पास हैं 23 लाख शेयर, टाटा की है कंपनी, लगातार खरीदने की लूट
ये भी पढ़ें:केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आ रही नई स्कीम, 30 जून तक जुड़ने का मौका

मुंद्रा होम्स प्राइवेट लिमिटेड ने भी बेचे शेयर

वहीं, मुंद्रा होम्स प्राइवेट लिमिटेड ने केसोराम इंडस्ट्रीज के 40.81 लाख से अधिक शेयर बेचे हैं। मुंद्रा होम्स प्राइवेट लिमिटेड ने 4.24 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 40.81 लाख से अधिक शेयर बेचे हैं। इस बीच, देवी ट्रेडर्स एलएलपी ने 4.29 रुपये पर 15.63 लाख शेयर बेचे और ईशान ट्रेडफिन एलएलपी ने 4.26 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 49.52 लाख से अधिक शेयर बेचे।

कंपनी का कारोबार

केसोराम की स्थापना 1919 में केसोराम कॉटन मिल्स के नाम से की गई थी। इसकी शुरुआत कोलकाता में एक कॉटन टेक्सटाइल मिल के रूप में हुई थी और बाद में इसका विस्तार रेयान के उत्पादन में हुआ।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें