Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mamata Machinery IPO subscription 195 times day 3 gmp surges huge 107 percent pemium

195 गुना सब्सक्राइब हुआ मेनबोर्ड का यह IPO, लिस्टिंग पर होगा 107% का मुनाफा, GMP दे रहा संकेत

  • Mamata Machinery IPO: ममता मशीनरी आईपीओ आज सोमवार, 23 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो गया। यह इश्यू 19 दिसंबर को खुला था। ₹179.39 करोड़ के ममता मशीनरी के आईपीओ को तीन दिन में कुल करीबन 195 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 09:59 PM
share Share
Follow Us on

Mamata Machinery IPO: पैकेजिंग मशीन बनाने वाली कंपनी ममता मशीनरी आईपीओ आज सोमवार, 23 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद हो गया। यह इश्यू 19 दिसंबर को खुला था। ₹179.39 करोड़ के ममता मशीनरी के आईपीओ को तीन दिन में कुल करीबन 195 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, करीब 179 करोड़ रुपये के इस आईपीओ के तहत 51,78,227 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 1,00,94,81,802 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।

किस सेगमेंट से कितना सब्सक्रिप्शन

गुजरात स्थित कंपनी के आईपीओ को गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 274.38 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 235.88 गुना सब्सक्राइब किया गया। वहीं, खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की कैटेगरी को 138.08 गुना सब्सक्राइब किया गया। ममता मशीनरी के आईपीओ के लिए 230-243 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था।

ये भी पढ़ें:26 दिसंबर को खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹14, जानिए क्या है डिटेल
ये भी पढ़ें:खुलते ही भर गया IPO, पहले ही दिन 3.81 गुना सब्सक्रिप्शन, 65% प्रीमियम पर GMP

लिस्टिंग पर मिलेगा मल्टीबैगर रिटर्न!

Investorgain.com के मुताबिक, ममता मशीनरी का आईपीओ ग्रे मार्केट में 260 रुपये प्रीमियम कारोबार कर रहा है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 503 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यह 107% प्रीमियम पर लिस्टिंग का संकेत है। बता दें कि ममता मशीनरी के शेयर बीएसई और एनएसई 27 दिसंबर को लिस्ट हो सकते हैं।

क्या है डिटेल

आईपीओ के तहत प्रमोटर्स की तरफ से 73.82 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की गई है। चूंकि यह एक ओएफएस है, इसलिए कंपनी को आईपीओ से कोई राशि प्राप्त नहीं होगी, और पूरा कोष निर्गम बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगा। कंपनी ने बुधवार को एंकर (बड़े) निवेशकों से 53 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे। ममता मशीनरी पैकेजिंग उद्योग के लिए विनिर्माण समाधान प्रदान करती है। कंपनी अपनी मशीनें ‘वेगा’ और ‘विन’ ब्रांड नामों के तहत बेचती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें