खुलते ही पूरा भर गया IPO, पहले ही दिन 3.81 गुना सब्सक्रिप्शन, 65% प्रीमियम पर पहुंचा GMP
- Unimech Aerospace IPO: यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के आईपीओ को पहले ही दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। आईपीओ को सोमवार को शेयर बिक्री के पहले दिन 3.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
Unimech Aerospace IPO: यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के आईपीओ को पहले ही दिन जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। आईपीओ को सोमवार को शेयर बिक्री के पहले दिन 3.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 500 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 1,79,22,111 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि बिक्री के लिए 47,04,028 शेयरों की पेशकश की गई थी। इस पेशकश के लिए कीमत दायरा 745-785 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। ग्रे मार्केट में यह शेयर आज 510 रुपये प्रीमियम पर पहुंच गया था। यह लिस्टिंका पर करीबन 65% मुनाफे का संकेत है।
किस सेगमेंट से कितना सब्सक्रिप्शन
रिटेल निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 4.45 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की कैटेगरी को 4.02 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटा को 2.49 गुना सब्सक्राइब किया गया। आईपीओ में 250 करोड़ रुपये तक का नया इश्यू और 250 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
कंपनी का कारोबार
यूनिमेक एयरोस्पेस एयरोस्पेस, रक्षा, ऊर्जा और सेमीकंडक्टर उद्योगों के लिए जटिल विनिर्माण समाधान में विशेषज्ञता रखती है। आईपीओ 250 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इश्यू और 250 करोड़ रुपये तक के ऑफर फॉर सेल का मिक्स है। नए इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग कंपनी द्वारा मशीनरी और इक्विपमेंट की खरीद के जरिए विस्तार के लिये कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग के लिए किया जाएगा, कंपनी की वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट की फंडिंग के लिये मशीनरी और उपकरणों की खरीद के माध्यम से एक्सपेंशन, मटेरियल सब्सिडियरी के कैपिटल एक्सपेंडिचर की फंडिंग, मटेरियल सब्सिडियरी की वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट की फंडिंग और मटेरियल सब्सिडियरी द्वारा कुछ उधारों के पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान/पूर्व भुगतान और जनरल कॉर्पोरेट पर्पज के लिए किया जाएगा।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।