Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anya Polytech and Fertilizers IPO open from 26 dec price band 14 rupees

26 दिसंबर को खुल रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹14, दांव लगाने के लिए मिलेंगे ₹44.80 करोड़ के फ्रेश शेयर

  • Anya Polytech & Fertilizers IPO: आन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए गुरुवार, 26 दिसंबर को खुलेगा। निवेशक इस इश्यू में सोमवार, 30 दिसंबर तक दांव लगा सकेंगे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Dec 2024 08:35 PM
share Share
Follow Us on

Anya Polytech & Fertilizers IPO: आन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए गुरुवार, 26 दिसंबर को खुलेगा। निवेशक इस इश्यू में सोमवार, 30 दिसंबर तक दांव लगा सकेंगे। इस एनएसई एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड ₹13 से ₹14 प्रति शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 10,000 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 10,000 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है। आन्या पॉलिटेक एंड फर्टिलाइजर्स आईपीओ में 3,20,00,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जो कुल मिलाकर ₹44.80 करोड़ है। इसमें बिक्री के लिए कोई ओएफएस नहीं है।

कंपनी की योजना

कंपनी आईपीओ से जुटाई गई फंड का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय और कार्यशील पूंजी की जरूरतों के लिए करेगी। साथ ही अपनी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के साथ यारा ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, एक सहायक कंपनी में एक नई परियोजना की स्थापना करेगी। इसके अलावा कंपनी एक अन्य सहायक कंपनी अरावली फॉस्फेट लिमिटेड में कार्यशील पूंजी और पूंजीगत व्यय की जरूरतों को पूरा करेगी और बाकी फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।

कंपनी का कारोबार

आन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, उर्वरक और बैग के निर्माण में माहिर है, साथ ही पर्यावरणीय समाधान भी पेश करता है। कंपनी जिंक सल्फेट उर्वरकों के अलावा उच्च गुणवत्ता वाले हाई डेंसिटी पॉलीथीन (एचडीपीई) और पॉलीप्रोपाइलीन (पीपी) बैग का प्रोडक्शन करती है। जनवरी 2013 में कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू करने के बाद से अन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स ने सालाना 750 लाख बैग से अधिक की प्रभावशाली प्रोडक्शन कैपासिटी के साथ महत्वपूर्ण परिचालन सफलता हासिल की है। वर्तमान में पूरी क्षमता से काम कर रही कंपनी का टर्नओवर मुख्य रूप से इसके बैग और जिंक सल्फेट उर्वरक डिवीजन से ₹100 करोड़ से अधिक है। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार, कंपनी की एकमात्र सहकर्मी कमर्शियल सिन बैग लिमिटेड (31.98 के पी/ई के साथ) है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

वित्तीय वर्ष 2024 में कंपनी ने ₹12,341.77 लाख का राजस्व, ₹1,648.73 लाख का EBITDA और ₹957.55 लाख का PAT रिपोर्ट किया। जून 2024 तक कंपनी ने ₹4,039.46 लाख का राजस्व दर्ज किया, जिसमें ₹902.68 लाख का EBITDA और ₹441.00 लाख का PAT था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें