खुलने से पहले ही ₹111 प्रीमियम पर पहुंचा शेयर, 19 दिसंबर से लगा सकेंगे दांव, चेक करें प्राइस बैंड
- Mamata Machinery IPO: पैकेजिंग मशीनरी मैन्युफैक्चरर ममता मशीनरी लिमिटेड का 179 करोड़ रुपये का आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 230-243 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
Mamata Machinery IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। इस सप्ताह मेनबोर्ड के कई आईपीओ निवेश के लिए ओपन होंगे। इनमें से एक पैकेजिंग मशीनरी मैन्युफैक्चरर ममता मशीनरी लिमिटेड का आईपीओ भी है। ममता मशीनरी लिमिटेड का आईपीओ 19 दिसंबर को निवेश के लिए खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 230-243 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का यह इश्यू 23 दिसंबर को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक एक दिन पहले 18 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। ममता मशीनरी लिमिटेड आईपीओ का साइज ₹179.39 करोड़ रुपये है।
111 रुपये प्रीमियम पर पहुंचा GMP
Investorgain.com के मुताबिक, ममता मशीनरी लिमिटेड का आईपीओ ग्रे मार्केट में 111 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 354 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी कि पहले ही दिन निवेशकों को करीबन 46% तक का मुनाफा हो सकता है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग डेट 27 दिसंबर है।
क्या है डिटेल
गुजरात स्थित कंपनी की आरंभिक शेयर बिक्री पूरी तरह से प्रवर्तकों द्वारा 73.82 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) है। इसकी कीमत मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर 179.38 करोड़ रुपये है। ओएफएस के तहत शेयर बेचने वालों में महेंद्र पटेल, नयना पटेल, भगवती पटेल, ममता ग्रुप कॉरपोरेट सर्विसेज एलएलपी और ममता मैनेजमेंट सर्विसेज एलएलपी शामिल हैं। चूंकि यह एक ओएफएस है, इसलिए कंपनी को सार्वजनिक निर्गम से कोई राशि प्राप्त नहीं होगी, और पूरा कोष निर्गम बेचने वाले शेयरधारकों को जाएगा।
कंपनी ने कहा कि प्रारंभिक शेयर बिक्री का उद्देश्य शेयर बाजारों पर इक्विटी शेयरों को सूचीबद्ध करने के लाभ प्राप्त करना है। प्राइस बैंड के ऊपरी छोर पर कंपनी का मार्केट कैप 600 करोड़ रुपये के करीब आंका गया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।