Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Afcons Infrastructure shares surges record high aftre expert says buy

₹630 पर जा सकता यह न्यूली लिस्टेड स्टॉक, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा भाव, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, होगा मुनाफा

  • Afcons Infrastructure shares: न्यू लिस्टेड एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में आज मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी है। कंपनी के शेयर आज 5 प्रतिशत बढ़कर 568 रुपये पर पहुंच गए। यह इसका नया रिकॉर्ड हाई प्राइस भी रहा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 01:46 PM
share Share
Follow Us on

Afcons Infrastructure shares: न्यू लिस्टेड एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर में आज मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी है। कंपनी के शेयर आज 5 प्रतिशत बढ़कर 568 रुपये पर पहुंच गए। यह इसका नया रिकॉर्ड हाई प्राइस भी रहा। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक पॉजिटिव खबर है। दरअसल, इन्वेस्टेक ने इस शेयर पर 'बाय' रेटिंग के साथ खरीदने की सिफारिश की है। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर 630 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है। बता दें कि पिछले महीने ही कंपनी का आईपीओ ₹463 के भाव पर आया था।

क्या है डिटेल?

ब्रोकरेज ने इसके स्थिर वित्तीय प्रदर्शन, लगातार मार्जिन और एक मजबूत बैलेंस शीट को ध्यान में रखते हुए एफकॉन्स को भारत में सबसे विविध मिटड साइज की ईपीसी कंपनियों में से एक के रूप में रेखांकित किया है। इन्वेस्टेक आगे बताता है कि बैंक गारंटी बाधाओं में ढील के साथ, एफकॉन्स ने वित्त वर्ष 2015 के पहले आठ महीनों के दौरान ऑर्डर प्रवाह में तेज वृद्धि देखी है। वित्त वर्ष 26E-27E के लिए मजबूत राजस्व दृश्यता और EBITDA/PAT वृद्धि क्षमता की पेशकश करते हुए, स्वस्थ ऑर्डर पाइपलाइन की गति बरकरार रहने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी ने पूरा कर लिया रिलायंस के ऑर्डर को, 8 फ्री शेयर भी दे रही कंपनी

कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर

16 दिसंबर को कंपनी को भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के लिए मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कंपनी से ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयर 52-सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। इस परियोजना में एक एलिवेटेड वायाडक्ट, तेरह एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों का डिजाइन और निर्माण शामिल है जो भदभदा चौराहे को रत्नागिरी तिराहा से जोड़ेगा और भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के लिए डिपो तक पहुंच प्रदान करेगा। उक्त परियोजना की लागत 1,006.74 करोड़ रुपये है और इसे 36 महीने में पूरा किया जाना है। इस महीने की शुरुआत में, कंपनी ने दिल्ली मेट्रो चरण IV के तुगलकाबाद-एयरोसिटी कॉरिडोर पर तुगलकाबाद एयरफोर्स लॉन्चिंग शाफ्ट और मां आनंदमयी मार्ग स्टेशन के बीच सबसे लंबी सुरंग बनाने का काम पूरा किया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें