रिकॉर्ड ऊंचाई पर BPCL के शेयर, 6 बार बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी, 1 लाख के बना दिए 75 लाख रुपये
- महारत्न कंपनी बीपीसीएल (BPCL) के शेयर शुक्रवार को अपने ऑल टाइम हाई पर जा पहुंचे हैं। कंपनी ने साल 1994 से लेकर अब तक अपने शेयरहोल्डर्स को 6 बार बोनस शेयर दिए हैं।
महारत्न कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयरों में गजब की तेजी आई है। बीपीसीएल के शेयर शुक्रवार को करीब 7 पर्सेंट की तेजी के साथ NSE पर 370.50 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचे। कारोबार के आखिर में बीपीसीएल के शेयर NSE पर 6% से अधिक की तेजी के साथ 366.60 रुपये पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 110 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। बीपीसीएल ने साल 1994 से लेकर अब तक शेयरहोल्डर्स को 6 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है।
महारत्न कंपनी ने 6 बार बांटे हैं बोनस शेयर
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने साल 1994 से लेकर 2024 तक शेयरहोल्डर्स को 6 बार बोनस शेयर दिए हैं। महारत्न कंपनी ने अक्टूबर 1994 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। कंपनी ने दिसंबर 2000 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटा। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। बीपीसीएल ने जुलाई 2012 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। कंपनी ने जुलाई 2016 और जुलाई 2017 में क्रमश: निवेशकों को 1:1 और 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। महारत्न कंपनी ने जून 2024 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे हैं।
1 लाख रुपये के बना दिए 75 लाख से ज्यादा
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयर 1 जून 2012 को 57.88 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 1 जून 2012 को बीपीसीएल के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 1726 शेयर मिलते। महारत्न कंपनी ने 2012 से लेकर अब तक शेयरहोल्डर्स को 4 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी की तरफ से दिए गए इन बोनस शेयरों को जोड़ लें तो कुल शेयरों की संख्या 20,712 हो जाती है। बीपीसीएल के शेयर शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को NSE पर 366.60 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में 20,712 शेयरों की मौजूदा वैल्यू 75.93 लाख रुपये पहुंच गई है।
कंपनी के शेयरों में एक साल में 110% का उछाल
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयरों में पिछले एक साल में 110 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 27 सितंबर 2023 को 174.50 रुपये पर थे। बीपीसीएल के शेयर 27 सितंबर 2024 को 366.60 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 165.72 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।