Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Bondada Engineering bagged 468 crore rupee order Company Stock rallied 5 Percent

468 करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर, मल्टीबैगर स्टॉक में तूफानी तेजी, 5 टुकड़ों में शेयर बांट चुकी है कंपनी

  • मल्टीबैगर कंपनी बोंडाडा इंजीनियरिंग को KPI ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से 468 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर शुक्रवार को 5% के उछाल के साथ 627.60 रुपये पर पहुंच गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 03:30 PM
share Share

मल्टीबैगर स्टॉक बोंडाडा इंजीनियरिंग में तूफानी तेजी आई है। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 627.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने से आई है। कंपनी को केपीआई ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से 468 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में 130 MWp/100MWac सोलर पावर जेनरेशन प्लांट के लिए मैटीरियल की सप्लाई और इंस्टॉलेशन का काम है। ऑर्डर को अगले 12 महीने में पूरा किया जाना है। पिछले महीने बोंडाडा इंजीनियरिंग को 575.74 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। यह ऑर्डर 170.40 मेगावॉट सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए है।

5 टुकड़ों में शेयर बांट चुकी है कंपनी
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) अपने शेयरों का बंटवारा कर चुकी है। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा था। शेयरों के बंटवारे (स्टॉक स्प्लिट) की रिकॉर्ड डेट 2 सितंबर 2024 थी। कंपनी ने पहली बार अपने शेयरों को स्प्लिट किया है। बोंडाडा इंजीनियरिंग में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 63.33 पर्सेंट है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 36.67 पर्सेंट है। बोंडाडा इंजीनियरिंग का मार्केट कैप 6650 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:बुलेट ट्रेन सा भाग रहा अनिल अंबानी की कंपनी का शेयर, 4000% की तूफानी तेजी

75 रुपये से 3600 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) के शेयरों में पिछले 13 महीने में धुआंधार तेजी आई है। कंपनी का आईपीओ 75 रुपये के फिक्स्ड प्राइस पर आया था। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 27 अगस्त 2024 को 3684.45 रुपये पर पहुंच गए थे। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 18 अगस्त 2023 को खुला था और यह 22 अगस्त 2023 तक ओपन रहा। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 30 अगस्त 2023 को 142.50 रुपये पर BSE के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए थे। बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ टोटल 112.28 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 100.05 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि अदर्स कैटेगरी में 115.46 गुना दांव लगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें