Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anil Ambani Power Stock Reliance Power soared 4000 percent know details

बुलेट ट्रेन सा भाग रहा अनिल अंबानी का शेयर, 4000% की आई तेजी, 8 दिन में 47% चढ़ गए शेयर

  • अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर लगातार 8 दिन से अपर सर्किट पर हैं। 8 दिन में कंपनी के शेयर 47% उछल गए हैं। वहीं, साढ़े चार साल में कंपनी के शेयरों में 4000% का उछाल आया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 12:52 PM
share Share

Power Stock: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर शुक्रवार को फिर अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 46.36 रुपये पर पहुंच गए हैं। रिलायंस पावर के शेयर लगातार आठवें दिन अपर सर्किट पर हैं। 8 दिन में कंपनी के शेयरों में करीब 47 पर्सेंट का उछाल आ गया है। रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले साढ़े चार साल में 4000 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पिछले कुछ दिनों में अनिल अंबानी की इस कंपनी को लेकर कई अपडेट्स आए हैं।

रिलायंस पावर के शेयरों में 4000% से ज्यादा का उछाल
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में पिछले साढ़े चार साल में 4002 पर्सेंट की तेजी आई है। अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 सितंबर 2024 को 46.36 रुपये पर पहुंच गए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को रिलायंस पावर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 41.02 लाख रुपये होती।

ये भी पढ़ें:ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा यह शेयर, 220 रुपये है दाम और 274 रुपये पहुंचा GMP

कंपनी को लेकर आए बड़े अपडेट्स
पिछले कुछ दिनों में रिलायंस पावर को लेकर कई बड़े अपडेट्स आए हैं। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1524.60 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है। रिलायंस पावर के बोर्ड ने 46.20 करोड़ तक इक्विटी शेयरों/वॉरन्ट्स के प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए यह फंड जुटाने की मंजूरी दी है। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा लगाकर रिलायंस पावर में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी बढ़ाएगी। साथ ही, रिलायंस पावर ने पिछले दिनों CFM एसेट रिकंस्ट्रक्शन के साथ अपने ऑब्लिगैशंस का निपटारा कर लिया है।

ये भी पढ़ें:एक साल में 4900% की तूफानी तेजी, अब कंपनी को मिला 675 करोड़ रुपये का ऑर्डर

रिलायंस पावर की सब्सिडियरी रोसा पावर ने वर्दे पार्टनर्स को 850 करोड़ रुपये के डेट का प्रीपेमेंट कर दिया है। प्रीपेमेंट के साथ ही रोसा पावर जीरो डेट स्टेट्स हासिल करने के करीब पहुंच गई है। रिलायंस पावर ने इस महीने की शुरुआत में ही डेट-फ्री का दर्जा हासिल किया है। उत्तर प्रदेश स्थित कोल प्लांट ऑपरेटर वित्त वर्ष के आखिर तक डेट क्लीयरेंस को कंप्लीट करना चाहती है।

एक साल में 141% चढ़ गए कंपनी के शेयर
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर एक साल में 141 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 27 सितंबर 2023 को 19.19 रुपये पर थे। रिलायंस पावर के शेयर 27 सितंबर 2024 को 46.36 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 93 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में रिलायंस पावर के शेयरों में 67 पर्सेंट की तेजी आई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें