Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Maharashtra Scooters announced 1100 Percent dividend company Share soared 900 rupee in single day

1100% डिविडेंड का ऐलान, एक ही दिन में 900 रुपये से ज्यादा चढ़ गया बजाज ग्रुप की कंपनी का शेयर

  • महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयर सोमवार को 900 रुपये से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 1100% अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 25 सितंबर 2024 है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 08:21 AM
share Share
पर्सनल लोन

बजाज ग्रुप की कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयर सोमवार को 8 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 11428 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। कंपनी के शेयरों में सोमवार को एक दिन में 900 रुपये से ज्यादा का उछाल आया है। महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयर शुक्रवार को 10522.10 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर सोमवार को 11428 रुपये पर जा पहुंचे हैं। महाराष्ट्र स्कूटर्स ने अपने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड का तोहफा दिया है।

हर शेयर पर 1100% अंतरिम डिविडेंड का ऐलान
बजाज ग्रुप की कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए हर शेयर पर 1100% अंतरिम डिविडेंड अनाउंस किया है। यानी, कंपनी हर शेयर पर निवेशकों को 110 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देगी। महाराष्ट्र स्कूटर्स ने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 25 सितंबर 2024 फिक्स की है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि यह डिविडेंड 10 अक्टूबर 2024 को या इसके आसपास शेयरहोल्डर्स को मिल जाएगा। इस साल कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 60 रुपये का फाइनल डिविडेंड अनाउंस किया था। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में 110 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था।

ये भी पढ़े:70% और चढ़ सकता है यह मल्टीबैगर डिफेंस शेयर, 6500% की आई है तूफानी तेजी.

क्या करती है कंपनी
महाराष्ट्र स्कूटर्स (Maharashtra Scooters) ऑटोमोबाइल पार्ट्स एंड इक्विपमेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग करती है। टू और थ्री-व्हीलर्स के लिए कंपनी प्रेशर डाई, कास्टिंग डाई, जिग्स और फिक्चर प्रॉडक्ट्स बनाती है।

ये भी पढ़े:2 फ्री शेयर बांटने की तैयारी में कंपनी, 1 महीने में ही 70% से ज्यादा उछल गए शेयर

6 महीने में 65% से ज्यादा उछल गए हैं कंपनी के शेयर
महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयर पिछले 6 महीने में 65 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। बजाज ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 18 मार्च 2024 को 6810.45 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 सितंबर 2024 को 11428 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 23 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 16 अगस्त 2024 को 9175.45 रुपये पर थे, जो कि 16 सितंबर 2024 को 11400 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 55 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें