70% और चढ़ सकता है यह मल्टीबैगर डिफेंस शेयर, 6500% की आई है तूफानी तेजी.
- जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में पिछले साढ़े 4 साल में 6500% से अधिक का उछाल आया है। नुवामा ने स्ट्रॉन्ग बाय रेटिंग के साथ जेन टेक्नोलॉजीज का कवरेज शुरू किया है।
डिफेंस सिम्युलेशन और एंटी-ड्रोन टेक्नोलॉजी सेगमेंट की दिग्गज कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में पिछले कुछ साल में धुआंधार तेजी आई है। जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले साढ़े 4 साल में 6500 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर इस अवधि में 25 रुपये से बढ़कर 1600 रुपये के पार पहुंच गए हैं। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। कंपनी के शेयरों में 70 पर्सेंट तक का और उछाल आ सकता है।
बाय रेटिंग के साथ 2818 रुपये का बुलिश टारगेट
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक, जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तेजी जारी रह सकती है। नुवामा ने जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। नुवामा ने स्ट्रॉन्ग बाय रेटिंग के साथ कंपनी का कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 12 महीने का टारगेट प्राइस 2200 रुपये तय किया है। यानी, 1667 रुपये के पिछले क्लोजिंग प्राइस से जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 32% उछाल आ सकता है। ब्रोकरेज हाउस ने आने वाले सालों में कंपनी के शेयरों के लिए 2818 रुपये का बुलिश टारगेट दिया है। यानी, कंपनी के शेयरों में 70 पर्सेंट तक का उछाल आ सकता है। यह बात लाइव मिंट की एक रिपोर्ट में कही गई है।
6500% उछल गए जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर
जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के शेयर पिछले साढ़े 4 साल में 6532 पर्सेंट उछल गए हैं। डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 25.30 रुपये पर थे। जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 16 सितंबर 2024 को 1677.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 122 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 756.90 रुपये से बढ़कर 1670 रुपये के पार पहुंच गए हैं। जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1969.85 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 650 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।