Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Godfrey Phillips Share rallied more than 5 Percent company to consider 2 bonus Share

2 फ्री शेयर बांटने की तैयारी में कंपनी, 1 महीने में ही 70% से ज्यादा उछल गए शेयर

  • गॉडफ्रे फिलिप्स अपने शेयरहोल्डर्स को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने की तैयारी में है। बोनस शेयर को मंजूरी देने के लिए कंपनी की बोर्ड मीटिंग 20 सितंबर को होनी है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 05:36 AM
share Share
पर्सनल लोन

गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 7740.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। सिगरेट एंड टोबैटो प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में पिछले एक महीने में 70 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर देने की तैयारी में है और इसी वजह से गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में यह तेजी देखने को मिल रही है।

हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देने की तैयारी
गॉडफ्रे फिलिप्स (Godfrey Phillips) अपने निवेशकों को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने की तैयारी में है। यानी, कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर बांटने की तैयारी में है। गॉडफ्रे फिलिप्स की बोर्ड मीटिंग 20 सितंबर 2024 को होनी है, जिसमें बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा। कंपनी ने अभी बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया है। सिगरेट एंड टोबैको प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स ने साल 2014 में अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) भी किया था। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा था।

ये भी पढ़े:बाजार में उतरते ही दोगुना किया पैसा, 70 रुपये का शेयर 150 रुपये के पार पहुंचा

6 महीने में शेयरों में 145% से ज्यादा का उछाल
गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में पिछले 6 महीने में 145 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 18 मार्च 2024 को 3126.55 रुपये पर थे। गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयर 16 सितंबर 2024 को 7740.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 70 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। सिगरेट एंड टोबैको प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी के शेयर 16 अगस्त 2024 को 4533.25 रुपये पर थे, जो कि 16 सितंबर 2024 को 7740.85 रुपये पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़े:अडानी ग्रुप के शेयरों में उछाल, महाराष्ट्र से मिले इस बड़े ऑर्डर के बाद मची लूट

एक साल में 275% उछले कंपनी के शेयर
गॉडफ्रे फिलिप्स (Godfrey Phillips) के शेयर पिछले एक साल में 275 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 18 सितंबर 2023 को 2057 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 16 सितंबर 2024 को 7740.85 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 269 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 2087.55 रुपये पर थे, जो कि 16 सितंबर को 7700 रुपये के ऊपर जा पहुंचे हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें