महाकुंभ: प्रयागराज के लिए और फ्लाइट जोड़ेंगी कंपनियां, 23 शहरों से सीधी कनेक्टिविटी
- MahaKumbh 2025: 12 साल के बाद लगने वाले इस महाकुंभ से बड़ी मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। जिसकी वजह से माना जा रहा है कि इस साल 40 करोड़ से अधिक लोग त्रिवेणी संगम में इस बार डुबकी लगाएंगे। जिसकी वजह से एविएशन सेक्टर को बड़ी संभावनाएं नजर आ रही हैं। कुल 23 शहरों से सीधी कनेक्टिविटी प्रयागराज के लिए रहेगी।
MahaKumbh 2025: बहुप्रतीक्षित महाकुंभ 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहा। करोड़ों लोग इस 45 दिन चलने वाले महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे। 12 साल के बाद लगने वाले इस महाकुंभ से बड़ी मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। जिसकी वजह से माना जा रहा है कि 40 करोड़ से अधिक लोग त्रिवेणी संगम में इस बार डुबकी लगाएंगे। सरकार की तरफ से भी इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है। सड़क, रेल और हवाई जहाज के जरिए प्रयागराज आसानी से पहुंचा जा सकता है। इस महांकुभ को ध्यान में रखते हुए एविएशन कंपनियों ने भी कई जहाजों को प्रयागराज की तरफ मोड़ दिया है। जिसकी वजह से हवाई मार्ग से प्रयागराज पहुंचना पहले के मुकाबले इस बार सरल और आरामदायक रहेगा।
एविएशन एनालिटिक्स कंपनी Cirium के डाटा के अनुसार बड़ी संख्या में हवाई जहाज प्रयागराज के लिए उड़ान भरेंगे। रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर में प्रयागराज एयरपोर्ट ने कुल 117 उड़ानों को संभाला था। जिसका आंकड़ा फरवरी की शुरुआत में लगभग डबल हो जाएगा।
इन शहरों को प्रयागराज से जोड़ रही स्पाइसजेट
मौजूदा समय में स्पाइसजेट के प्लेन प्रयागराज के लिए उड़ान नहीं भरते हैं। लेकिन महाकुंभ की वजह से दिल्ली, जयपुर, अहदाबाद, मुंबई और बेंगलुरु से रोजाना एक-एक फ्लाइट के साथ साप्ताहिक 35 उड़ानें संचालित करेगी। 12 साल पहले प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ में स्पाइसजेट ने अच्छा पैसा बनाया था। तब कंपनी डिमांड को देखते हुए किसी-किसी दिन 7 उड़ानें भी संचालित की थी। लेकिन आज की तुलना में 2014 से पहले की स्पाइसजेट में बहुत अंतर आ गया है।
सरकारी कंपनी Alliance Air प्रयागराज से अपनी उड़ानें संचालित करती है। जिसकी वजह से इस कंपनी को दिल्ली के अतिरिक्त भुवनेश्वर, गुवाहाटी, चंडीगढ़, जयपुर, देहरादून को भी प्रयागराज से जोड़ना आसान रहेगा। वहीं, इंडिगो और अकासा एयर अपनी क्षमताओं को बढ़ा रही है।
कौन, कितने शहर को जोड़ रहा है?
Alliance Air प्रयागराज से 9 शहरों को और इंडिगो 7 शहरों को कुंभ नगरी से जोड़ रही है। स्पाइसजेट 5 शहरों और अकासा एयर से 2 शहर कनेक्ट होंगे। प्रयागराज से एक हफ्ते में इंडिगो की 42 उड़ानें, स्पाइसजेट की 35 उड़ानें, Alliance Air की 26 और अकासा एयर की 14 उड़ानें संचालित की जाएंगी।
हर हफ्ते इंडिगों में 7374 सीट्स, स्पाइसजेट में 5558 सीट्स, अकासा एयर में 2613 सीट्स और Alliance Air में 1666 सीट्स उपलब्ध होंगे। बता दें, एयलाइन कंपनियां कुल 23 शहरों को प्रयागराज से जोड़ रही हैं।
बहुत कठिन होता था मार्च का क्वार्टर
एयरलाइन कंपनियों के लिए जनवरी से मार्च का महीना बहुत मुश्किलों भरा रहता था। इस महीने बोर्ड की परीक्षाओं का असर एविएशन सेक्टर पर भी पड़ता था। लेकिन महाकुंभ की वजह से एयलाइन कंपनियों को बड़ीं संभावनाएं दिख रही हैं। जिसे वो भुनाने की कोशिश में हैं।
क्या प्रयागराज का एयरपोर्ट संभाल पाएगा इतना एयर ट्रैफिक?
कुंभ नगरी प्रयागराज का एयरपोर्ट इंडियन एयर फोर्स की तरफ से नियंत्रित किया जाता है। पिछले 12 सालों में प्रयागराज एयरपोर्ट की क्षमता दोगुना हो चुकी है। महाकुंभ को देखते हुए सरकार की तरफ से भी प्रयागराज एयरपोर्ट में खूब निवेश किया गया है। देश और विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आएंगे। जिसकी वजह से एयरलाइन कंपनियां और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।