पावर कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, ₹124 पर आया भाव, कंपनी ने बताया तगड़ा प्लान
- SJVN Energy Share: राज्य द्वारा संचालित जलविद्युत परियोजना डेवलपर और ऑपरेटर एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 6% तक की तेजी देखने को मिली है।
SJVN Energy Share: राज्य द्वारा संचालित जलविद्युत परियोजना डेवलपर और ऑपरेटर एसजेवीएन लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 6% तक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 124.30 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, कंपनी का टारगेट वित्तीय वर्ष 2025 में रेवेन्यू में ₹2,700 करोड़ और वित्तीय वर्ष 2026 में रेवेन्यू में ₹1,000 करोड़ से ₹1,500 करोड़ पहुंचाने का है। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2023 में एसजेवीएन ने परिचालन से ₹2,938 करोड़ का राजस्व दर्ज किया था।
कंपनी की योजना
एसजेवीएन की अगले दो सालों में 1,176 मेगावाट क्षमता जोड़ने की भी योजना है। वर्तमान में एसजेवीएन ने 1,972 मेगावाट की जल विद्युत क्षमता स्थापित की है और नवीकरणीय क्षमता 404 मेगावाट है। सितंबर 2024 में 2,000 मेगावाट की अन्य सोलर प्रोजेक्ट भी चालू हो जाएंगी। अगले वित्तीय वर्ष में एसजेवीएन 2,900 मेगावाट क्षमता जोड़ेगा। बता दें कि वर्तमान में कंपनी का बक्सर में एक परियोजना पर काम चल रहा है। यह सितंबर 2024 तक चालू हो सकता है। पिछले हफ्ते एसजेवीएन ने महाराष्ट्र में 5,000 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।
शेयरों के हाल
पिछले 6 महीने में यह शेयर 70% तक और पिछले एक साल में 291% तक चढ़ चुका है। पांच साल में इसने 480% का रिटर्न दिया है। एसजेवीएन स्टॉक का 52 वीक हाई प्राइस ₹170 है। इसका 52 वीक का लो प्राइस 30.39 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 47,825.61 करोड़ रुपये का है। बता दें कि एसजेवीएन को सतलुज जल विद्युत निगम के नाम से जाना जाता था। यह एक पब्लिक सेक्टर की कंपनी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।