Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LPG Price cheapest 300 rupees from next month 1 august know latest rates

आज से ₹300 सस्ता मिलेगा LPG सिलेंडर, अगले 8 महीने तक खुशखबरी

  • LPG Price: अगस्त महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने में एक बार फिर कई करोड़ों लोगों को सामान्य ग्राहकों के मुकाबले सस्ता एलपीजी सिलेंडर मिलेगा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 Aug 2024 09:10 AM
share Share
Follow Us on

LPG Price: अगस्त महीने की शुरुआत हो गई है। इस महीने में एक बार फिर कई करोड़ों लोगों को सामान्य ग्राहकों के मुकाबले सस्ता एलपीजी सिलेंडर मिलेगा। अहम बात ये है कि अगले आठ महीने तक ग्राहकों को यह तोहफा मिलता रहेगा। आइए विस्तार से जान लेते हैं कि आखिर कौन से ग्राहक इसका फायदा उठा सकेंगे।

300 रुपये का फायदा

दरअसल, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार 300 रुपये की सब्सिडी देती है। इसके तहत लाभार्थियों को सामान्य ग्राहकों के मुकाबले 300 रुपये सस्ता सिलेंडर मिलता है। उदाहरण के लिए देश की राजधानी दिल्ली में सामान्य ग्राहकों को 803 रुपये में एलपीजी सिलेंडर मिलता है। वहीं, उज्जवला लाभार्थियों को 300 रुपये की छूट के बाद 503 रुपये में सिलडेंर मिल रहा है।

 

ये भी पढ़ें:₹1 से बढ़कर ₹31 पर आया पावर शेयर, कर्ज फ्री कंपनी, LIC के पास हैं 10 करोड़ शेयर
ये भी पढ़ें:सरकारी कंपनी के इस पावर शेयर ने रचा इतिहास, फिर भी एक्सपर्ट सहमे, कहा- बेच दो

आठ महीने तक तोहफा

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दायरे में आने वाले लाभार्थियों को एलपीजी की 300 रुपये की सब्सिडी 31 मार्च 2025 तक मिलने वाली है। कहने का मतलब है कि अगले 8 महीने तक ग्राहक 300 रुपये की छूट का लाभ ले सकेंगे। बता दें कि योजना के लाभार्थियों को एक साल में 12 रिफिल दिए जाते हैं। योजना में 14.2 किलोग्राम सिलेंडर पर ही 300 रुपये की सब्सिडी मिलती है।

2016 में शुरुआत

इस योजना की शुरुआत साल 2016 में की गई थी। योजना के लाभार्थियों की बात करें तो 9 करोड़ से ज्यादा लोग हैं। वहीं, सरकार योजना के तहत 75 लाख नए कनेक्शन देने की योजना पर काम कर रही है। इस तरह, 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी हो जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को अपना पहला कदम उठाने और स्वच्छता से खाना पकाने की दिशा में व्यवहारिक बदलाव लाने में मदद करना है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें