6 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट में हुआ बदलाव, जानें नई तारीख
- Lorenzini Apparels ltd ने 6 बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। साथ ही कंपनी एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटने का भी फैसला किया है। बता दें, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते है।
Bonus Stock: शेयर बाजार में अगले हफ्ते Lorenzini Apparels Ltd पर नजर बनाए रखनी होगी। कंपनी एक्स-स्प्लिट और एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। कंपनी 6 बोनस शेयर देने जा रही है। बता दें, पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 300 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
किस दिन है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी। कंपनी ने 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 11 शेयरों पर 6 बोनस शेयर देने का भी फैसला किया है। बता दें, कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के लिए 28 मार्च 2024 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। पहले रिकॉर्ड डेट 27 मार्च 2024 थी।
1 साल में पैसा दोगुना
Lorenzini Apparels Ltd के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 366.8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने में पोजीशनल निवेशकों को 82.3 प्रतिशत का फायदा हुआ है। 3 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 74.2 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, पोजीशनल निवेशकों को 1 महीने में 12.80 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।
कंपनी में प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग 57.6 प्रतिशत थी। वहीं, पब्लिक की हिस्सेदारी 37.1 प्रतिशत है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 508 रुपये और 52 वीक लो लेवल 85.05 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 430.65 करोड़ रुपये का है।
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लग गया था। 2 प्रतिशत के गिरावट के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 424.75 रुपये के स्तर पर आ गया था। वहीं, 21 मार्च को कंपनी के शेयरों में पहले अपर सर्किट और फिर लोअर सर्किट लगा था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।