Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़multibagger stock stylam industries changed investors fortune gave huge return

निवेशकों को मालामाल बना दिया ये मल्टीबैगर स्टॉक, 10,000 रुपये से बदली किस्मत

  • stylam Industries के शेयरों में पिछले 10 सालों के दौरान तूफानी तेजी देखने को मिली है। जिस वजह से पोजीशनल निवेशकों को तगड़ा फायदा हुआ। हालांकि, बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों में 12 प्रतिशत की गिरावट हुई है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 24 March 2024 03:55 PM
share Share
Follow Us on

Stylam Industries Share Price: शेयर बाजार में पिछले कई सालों के दौरान कुछ कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। अधिक रिटर्न देने वाली कंपनियों की लिस्ट में Stylam Industries भी एक है। बीते 10 सालों के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 14,000 प्रतिशत बढ़ा है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 1.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1536.85 रुपये पर बंद हुआ था।

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले 10 हजार रुपये का निवेश Stylam Industries के शेयरों में किया होगा। उसे आज तक होल्ड करने पर 14 लाख रुपये का रिटर्न मिल गया होगा।

ये भी पढ़ें:Airtel की सहयोगी कंपनी का आ रहा है IPO, 3 अप्रैल को होगा ओपन

इस साल मुनाफावसूली का शिकार हुआ शेयर

इस साल कंपनी के पोजीशनल निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है। Trendlyne के डाटा के अनुसार पिछले एक महीने में Stylam Industries के शेयरों का भाव 2.6 प्रतिशत तक लुढ़क गया। वहीं, 3 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 12.4 प्रतिशत गिरा है। हालांकि, एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 51.6 प्रतिशत बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:5 दिन में डूब गए 1.98 लाख करोड़ रुपये, टाटा की इस कंपनी का बुरा हाल

किसकी कितनी हिस्सेदारी?

कंपनी की शेयर होल्डिंग के अनुसार प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कुल 54.61 प्रतिशत है। वहीं, पब्लिक की हिस्सेदारी 45.39 प्रतिशत है। पब्लिक में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी म्युचुअल फंड्स की है। वहीं, 3.35 प्रतिशत हिस्सेदारी विदेशी निवेशकों की है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें