Airtel की सहयोगी कंपनी का आ रहा है IPO, 3 अप्रैल को होगा ओपन, पहले दिन 65 रुपये का फायदा!
- एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम का आईपीओ 3 अप्रैल को आ रहा है। कंपनी का आईपीओ 5 अप्रैल तक ओपन रहेगी। कंपनी ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
Bharti Hexacom IPO: टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल (Airtel Share Price) की सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) तीन अप्रैल को खुलेगा। कंपनी के आईपीओ दस्तावेजों (आरएचपी) के अनुसार, तीन दिन की शुरुआती शेयर बिक्री पांच अप्रैल को बंद होगी। एंकर निवेशक दो अप्रैल को शेयरों के लिए बोलियां लगा सकेंगे। यह नए वित्त वर्ष 2024-25 का पहला आईपीओ होगा। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है।
क्या है आज का जीएमपी?
ग्रे मार्केट में आईपीओ का प्रदर्शन खुलने से पहले ही अच्छा है। इंवेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार आईपीओ 65 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। जोकि निवेशकों के नजरिए से शानदार कहा जाएगा।
शेयर बाजार में एयरटेल का प्रदर्शन शानदार रहा
शेयर बाजार में भारती एयरटेल का प्रदर्शन शानदार है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 63.4 प्रतिशत बढ़ा था। वहीं, बीते एक महीने में स्टॉक 8.9 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 1.25 प्रतिशत की उछाल के साथ 1236.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।
कैसा होगा आईपीओ
आईपीओ पूरी तरह 7.5 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) के रूप में होगा। यह मौजूदा शेयरधारक टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड की 15 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। हालांकि, ओएफएस के आकार को पहले के 10 करोड़ शेयरों से घटाया गया है। चूंकि आईपीओ पूरी तरह से एक ओएफएस पर आधारित है, इसलिए इश्यू से मिली राशि शेयरधारकों के पास जाएगी। कंपनी को इसमें से कोई राशि नहीं मिलेगी।
सेबी का मिल चुका है अप्रवूल
भारती हेक्साकॉम को आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से 11 मार्च को ‘निष्कर्ष पत्र’ मिल गया है। किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष पत्र जरूरी होता है। भारती हेक्साकॉम में प्रवर्तक भारती एयरटेल की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है और शेष 30 प्रतिशत हिस्सेदारी सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के पास है। भारती हेक्साकॉम एक संचार समाधान प्रदाता है, जो देश में राजस्थान और उत्तर-पूर्व दूरसंचार सर्किल में ग्राहकों को उपभोक्ता मोबाइल सेवाएं, फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करती है।
एजेंसी के इनपुट के साथ।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।