Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Lincoln Pharma rallied over 35 Percent in 3 days hits all time High company debt Free

3 दिन में 35% से ज्यादा उछला यह छोटकू शेयर, ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा, कर्ज मुक्त है कंपनी

  • स्मॉलकैप कंपनी लिंकन फार्मा के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को 14% से ज्यादा चढ़ गए हैं। पिछले 3 ट्रेडिंग सेशंस में लिंकन फार्मा के शेयरों में 35 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 12:37 PM
share Share
Follow Us on

स्मॉलकैप कंपनी लिंकन फार्मास्युटिकल्स के शेयर अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। लिंकन फार्मा के शेयर बुधवार को BSE में 14 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 868 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने बुधवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है। लिंकन फार्मास्युटिकल्स के शेयर मंगलवार को 754.10 रुपये पर बंद हुए थे। पिछले 3 ट्रेडिंग सेशंस में लिंकन फार्मा के शेयरों में 35 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 498 रुपये है।

3 दिन में ही 37% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
लिंकन फार्मास्युटिकल्स (Lincoln Pharma) के शेयरों में पिछले 3 ट्रेडिंग सेशंस में जबरदस्त तेजी आई है। स्मॉलकैप फार्मा कंपनी के शेयरों में पिछले 3 दिन में 37 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 2 दिसंबर 2024 को 629 रुपये पर खुले थे। लिंकन फार्मा के शेयर 4 दिसंबर 2024 को 868 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी का मार्केट कैप भी 1715 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:73 रुपये पर आया IPO, पहले ही दिन 100% का मुनाफा, 145 रुपये के पार पहुंचा दाम

पूरी तरह कर्ज मुक्त है कंपनी
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, लिंकन फार्मास्युटिकल्स (Lincoln Pharma) एक कर्ज-मुक्त कंपनी है। सितंबर 2024 के मुताबिक, कंपनी ने हर साल 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का नेट प्रॉफिट कमाया। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी की इनकम 308.50 करोड़ रुपये थी, जो कि एक साल पहले के मुकाबले 5.79 पर्सेंट ज्यादा थी। वहीं, इस पीरियड में कंपनी का इबिट्डा 71.50 करोड़ रुपये रहा।

ये भी पढ़ें:बाजार खुलते ही रॉकेट बना अनिल अंबानी का यह शेयर, 41 रुपये के पार पहुंचा दाम

6 महीने में 60% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
लिंकन फार्मास्युटिकल्स (Lincoln Pharma) के शेयर पिछले 6 महीने में 60 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 4 जून 2024 को 537.45 रुपये पर थे। लिंकन फार्मा के शेयर 4 दिसंबर 2024 को 868 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 5 साल में लिंकन फार्मा के शेयरों में 415 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 168.90 रुपये से बढ़कर 868 रुपये पर पहुंच गए हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें