बाजार खुलते ही रॉकेट बना अनिल अंबानी का यह शेयर, 41 रुपये के पार पहुंचा दाम, कंपनी के लिए आई गुड न्यूज
- अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयर 5% के उछाल के साथ 41.07 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने अनाउंस किया है कि सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ने तत्काल प्रभाव से उसके पाबंदी से जुड़े नोटिस को वापस ले लिया है।
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। रिलायंस पावर के शेयर बुधवार को BSE में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 41.07 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक अच्छी खबर के बाद आई है। रिलायंस पावर ने अनाउंस किया है कि सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) ने तत्काल प्रभाव से उसके पाबंदी से जुड़े नोटिस को वापस ले लिया है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में भी बुधवार को 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
अब सभी टेंडर में हिस्सा ले सकेगी कंपनी
पाबंदी से जुड़ा नोटिस वापस लिए जाने के बाद रिलायंस पावर और उसकी सब्सिडियरीज रिलायंस NU BESS लिमिटेड (पहले नाम महाराष्ट्र एनर्जी जेनरेशन लिमिटेड), सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) की तरफ से इश्यू किए जाने वाले सभी टेंडर्स में हिस्सा ले सकेंगी। इससे पहले, 6 नवंबर 2024 को SECI ने रिलायंस पावर और रिलायंस NU BESS लिमिटेड पर कंपनी की तरफ से इश्यू किए जाने वाले सभी टेंडर्स में हिस्सा लेने के लिए 3 साल तक रोक लगा दी थी।
4 साल में रिलायंस पावर के शेयरों में 1100% से ज्यादा का उछाल
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयरों में पिछले 4 साल में करीब 1105 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयर 4 दिसंबर 2020 को 3.41 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 दिसंबर 2024 को 41.07 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में रिलायंस पावर के शेयरों में 225 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। पिछले एक साल में रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयरों में 97 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 54.25 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 19.37 रुपये है।
4 साल में 1160% चढ़ गए रिलायंस इंफ्रा के शेयर
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में भी पिछले 4 साल में जबरदस्त तेजी आई है। रिलायंस इंफ्रा के शेयर पिछले 4 साल में 1160 पर्सेंट उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 4 दिसंबर 2020 को 22.85 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 दिसंबर 2024 को 289.50 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले एक साल में रिलायंस इंफ्रा के शेयरों में 50 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।