73 रुपये पर आया IPO, पहले ही दिन 100% का मुनाफा, 145 रुपये के पार पहुंचा शेयर का दाम
- एपेक्स इकोटेक (Apex Ecotech) के शेयर 90% के फायदे के साथ 138.70 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। जबरदस्त लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 145.60 रुपये पर पहुंच गए हैं।
Apex Ecotech IPO: एक छोटी कंपनी एपेक्स इकोटेक ने शेयर बाजार में उतरते ही धमाल मचा दिया है। कंपनी के शेयरों ने पहले ही दिन लोगों का पैसा दोगुना कर दिया है। एपेक्स इकोटेक के शेयर 90 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 138.70 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के ठीक बाद एपेक्स इकोटेक के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 145.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। आईपीओ में एपेक्स इकोटेक के शेयर का दाम 73 रुपये था। आईपीओ प्राइस के मुकाबले एपेक्स इकोटेक के शेयर करीब 100 पर्सेंट उछल गए हैं। एपेक्स इकोटेक का मार्केट कैप करीब 192 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
कंपनी के आईपीओ पर लगा था 457 गुना दांव
एपेक्स इकोटेक के आईपीओ (Apex Ecotech IPO) पर टोटल 457.07 गुना दांव लगा था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 329.65 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) की कैटेगरी 1179.62 गुना सब्सक्राइब हुई थी। एपेक्स इकोटेक के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 136.69 गुना सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने और जनरल कॉरपोरेट पर्पज में करेगी।
क्या करती है कंपनी
एपेक्स इकोटेक लिमिटेड की शुरुआत साल 2009 में हुई है। कंपनी वाटर एंड वेस्टवाटर ट्रीटमेंट, रिसाइक्लिंग और रीयूज सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है। एपेक्स इकोटेक के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1600 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 116,800 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 94.32 पर्सेंट थी, जो कि अब 69.29 पर्सेंट रह गई है। एपेक्स इकोटेक के कस्टमर्स में आदित्य बिड़ला ग्रुप, अशोक लीलैंड, हल्दीराम, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा कार्स, होंडा स्कूटर्स एंड मोटरसाइकिल, HUL, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पेप्सिको शामिल हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।