50% चढ़ सकते हैं LIC के शेयर, 1385 रुपये का मिला टारगेट, IPO में 949 रुपये था शेयर का दाम
- ब्रोकरेज हाउस सिटी ने एलआईसी (LIC) के शेयरों के लिए 1385 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के शेयर सोमवार को तेजी के साथ BSE में 933.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयर सोमवार को तेजी के साथ BSE में 933.30 रुपये पर जा पहुंचे हैं। सितंबर 2024 तिमाही में एलआईसी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.8 पर्सेंट घटा है, लेकिन ब्रोकरेज हाउस बीमा कंपनी के शेयरों पर बुलिश हैं। ब्रोकरेज हाउस ने एलआईसी के शेयरों के लिए 1385 रुपये तक का टारगेट दिया है। यानी, करेंट लेवल से बीमा कंपनी के शेयर 50 पर्सेंट तक उछल सकते हैं।
सिटी ने दिया 1385 रुपये का टारगेट
विदेशी ब्रोकरेज हाउस सिटी (Citi) ने बीमा कंपनी एलआईसी के शेयरों के लिए 1385 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। हालांकि, दूसरे एनालिस्ट्स न्यू सरेंडर वैल्यू रेगुलेशंस के पड़ने वाले संभावित असर को लेकर सतर्क हैं। न्यू सरेंडर वैल्यू रेगुलेशंस 1 अक्टूबर 2024 से प्रभावी हुए हैं। Bernstein ने एलआईसी के न्यू बिजनेस प्रीमियम्स में ग्रोथ का हवाला देते हुए 1190 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एलआईसी के शेयरों के लिए 1250 रुपये का टारगेट प्राइस बनाए रखा है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।
लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में मजबूत है LIC की पोजिशन
तमाम चुनौतियों के बावजूद इंडियन लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में एलआईसी की लीडरशिप पोजिशन मजबूत बनी हुई है। सितंबर 2024 को खत्म हुए शुरुआती 6 महीने में 61.07 पर्सेंट बाजार हिस्सेदारी के साथ LIC का दबदबा बना हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में LIC का मार्केट शेयर 58.50 पर्सेंट था। साथ ही, सितंबर 2024 को खत्म पहले 6 महीने में बीमा कंपनी की टोटल प्रीमियम इनकम 13.56 पर्सेंट बढ़कर 2.34 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है।
949 रुपये पर आया था कंपनी का आईपीओ
सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ 4 मई 2022 को खुला था और यह 9 मई तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 949 रुपये था। एलआईसी के शेयर 17 मई 2022 को बीएसई में 867.20 रुपये पर लिस्ट हुए थे। कंपनी का आईपीओ टोटल 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।