Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Asian Paints Share tanked more than 9 Percent jefferies given 2100 rupee target Price

टूटकर 2100 रुपये तक जा सकते हैं दिग्गज पेंट कंपनी के शेयर, 9% से ज्यादा लुढ़का भाव

  • एशियन पेंट्स के शेयर सोमवार को 9% से अधिक की गिरावट के साथ BSE में 2507 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज गिरावट कमजोर तिमाही नतीजों के बाद आई है। जेफरीज ने कंपनी के शेयरों के लिए 2100 रुपये का टारगेट दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 12:03 PM
share Share

पेंट कंपनी एशियन पेंट्स के शेयर सोमवार को धड़ाम हो गए हैं। एशियन पेंट्स के शेयर 9 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ BSE में 2507 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के नए लो लेवल पर भी पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज गिरावट सितंबर 2024 तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है। सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज हाउसेज ने एशियन पेंट्स के शेयरों को डाउनग्रेड किया है और इसका प्राइस टारगेट घटाया है। कंपनी की रेटिंग्स और शेयर टारगेट प्राइस घटाने के पीछे एनालिस्ट्स ने बढ़ती प्रतिस्पर्धा और कमजोर आउटलुक का हवाला दिया है।

जेफरीज ने दिया 2100 रुपये का टारगेट
विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने एशियन पेंट्स के शेयरों पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। जेफरीज ने पेंट कंपनी के शेयरों के लिए 2100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, शुक्रवार के क्लोजिंग लेवल से एशियन पेंट्स के शेयरों में 25 पर्सेंट तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। जेपी मॉर्गन ने एशियन पेंट्स की रेटिंग को डाउनग्रेड करके अंडरवेट कर दिया है। पहले, ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों को न्यूट्रल रेटिंग दी थी। जेपी मॉर्गन ने एशियन पेंट्स के शेयरों का प्राइस टारगेट भी 2800 रुपये से घटाकर 2400 रुपये कर दिया है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।

ये भी पढ़ें:71 रुपये से नीचे आए ओला इलेक्ट्रिक के शेयर, कंपनी को हुआ है ₹495 करोड़ का घाटा

CLSA ने दिया है 2290 रुपये का प्राइस टारगेट
ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए (CLSA) ने एशियन पेंट्स पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग बनाए रखी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 2290 रुपये का टारगेट दिया है। मॉर्गन स्टैनली ने भी एशियन पेंट्स को अंडरवेट रेटिंग दी है। साथ ही, कंपनी के शेयरों के लिए 2522 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। विदेशी ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने एशियन पेंट्स (Asian Paints) पर न्यूट्रल रेटिंग बनाए रखी है और पेंट कंपनी के शेयरों के लिए 2500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

ये भी पढ़ें:6 महीने में तीसरी बार डिविडेंड दे रही है कंपनी, होगा 1 शेयर पर ₹250 का फायदा

42% से ज्यादा घट गया कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट
एशियन पेंट्स का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 42.4 पर्सेंट घट गया है। सितंबर 2024 तिमाही में एशियन पेंट्स का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 694.64 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का प्रॉफिट 1205.42 करोड़ रुपये था। वहीं, तिमाही रेवेन्यू 5.3 पर्सेंट घटकर 8003.02 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 8451.93 करोड़ रुपये था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें