71 रुपये से भी नीचे आए ओला इलेक्ट्रिक के शेयर, कंपनी को हुआ है 495 करोड़ रुपये का घाटा
- ओला इलेक्ट्रिक के शेयर सोमवार को BSE में 3% की गिरावट के साथ 70.54 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले लेवल पर हैं। कंपनी को सितंबर तिमाही में 495 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 71 रुपये से भी नीचे आ गए हैं। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर सोमवार 11 नवंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 3 पर्सेंट की गिरावट के साथ 70.54 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर जा पहुंचे हैं। ओला इलेक्ट्रिक अभी घाटे में बनी हुई है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 495 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। हालांकि, पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का नुकसान घटा है। पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी को 524 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था। वहीं, जून 2024 तिमाही में कंपनी को 347 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
39% बढ़ा है ओला इलेक्ट्रिक का रेवेन्यू
ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 39.1 पर्सेंट बढ़ा है। सितंबर 2024 तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक का रेवेन्यू 1214 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 873 करोड़ रुपये था। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का ग्रॉस मार्जिन 20.3 पर्सेंट रहा है। ओला इलेक्ट्रिक ने चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान 98,619 यूनिट्स की डिलीवरी की है। पिछले की समान अवधि के मुकाबले इसमें 73.6 पर्सेंट की ग्रोथ देखने को मिली है।
76 रुपये था IPO में ओला इलेक्ट्रिक के शेयर का दाम
ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में शेयर का दाम 76 रुपये था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 2 अगस्त 2024 को खुला था और यह 6 अगस्त तक ओपन रहा। कंपनी के शेयर 9 अगस्त को बीएसई में 75.99 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर तेजी के साथ 91.18 रुपये पर बंद हुए। लिस्टिंग के बाद कुछ दिन कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 20 अगस्त 2024 को 157.53 रुपये पर पहुंच गए और 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया। हालांकि, इधर कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ टोटल 4.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।