56% चढ़ेगा यह शेयर, ₹210 पर जाएगा भाव, एक्सपर्ट का है अनुमान, रॉकेट बना भाव, बोले- खरीदो
- Stock To Buy: ब्रोकरेज ने इस शेयर को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और प्रति शेयर ₹210 का टारगेट प्राइस दिया है। बता दें कि लेमन ट्री होटल्स के शेयर लगातार आठ सत्रों से बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Stock To Buy: लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड के शेयर (Lemon Tree Hotels Ltd) आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 2% तक चढ़कर 136.70 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इससे पहले मंगलवार को यह शेयर 134.3 रुपये पर बंद हुआ था। इधर, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने बुधवार, 19 मार्च को लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड के शेयरों में पिछले बंद भाव की तुलना में 56% की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है।
क्या है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज ने इस शेयर को "आउटपरफॉर्म" रेटिंग दी है और प्रति शेयर ₹210 का टारगेट प्राइस दिया है। स्टॉक पर कवरेज करने वाले 22 एनालिस्ट में से 20 ने ''बाय'' रेटिंग दी है, एक ने "होल्ड" रेटिंग दी है और दूसरे ने "सेल" रेटिंग दी है। बता दें कि लेमन ट्री होटल्स के शेयर लगातार आठ सत्रों से बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, इस साल अब तक इसमें 14.5% की गिरावट आई है।
मैक्वेरी ने क्या कहा
मैक्वेरी ने कहा कि लेमन ट्री के पास विकास के कई विकल्प हैं, जिसमें इसकी संपत्तियों में नवीनीकरण के पूरा होने के बाद प्रदर्शन में सुधार, ऑर्डरों की बढ़ती पाइपलाइन, परिसंपत्तियों का स्थिरीकरण और मैनेजमेंट शुल्क शामिल हैं। मैक्वेरी ने कहा कि लेमन ट्री होटलों के शेयर वर्तमान में उनके ऐतिहासिक वैल्यूएशन की तुलना में छूट पर कारोबार कर रहे हैं और इन गुणकों में विस्तार होने की संभावना है, उन्होंने कहा कि 1x मूल्य-से-आय-विकास अनुपात पर, लेमन ट्री के मूल्य में दोगुना वृद्धि होने की संभावना है।
दिसंबर तिमाही के नतीजे
लेमन ट्री होटल्स ने दिसंबर तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 76.6% की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष के ₹35.4 करोड़ से बढ़कर ₹62.5 करोड़ हो गया। इसका राजस्व 22% बढ़कर ₹355.2 करोड़ हो गया, जबकि इसका EBITDA 30.5% बढ़कर ₹184.2 करोड़ हो गया। कंपनी का मार्जिन एक साल पहले की अवधि के 48.7% से बढ़कर 51.9% हो गया।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।