Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PhysicsWallah IPO will launched soon draft paper of 4600 crore ipo

आ रहा है एक और दिग्गज कंपनी का IPO, सेबी से पास जमा किए पेपर, दांव लगाने को हो जाइए तैयार

  • PhysicsWallah IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आने वाले दिनों में एडटेक स्टार्टअ फिजिक्सवाला का आईपीओ लॉन्च हो सकता है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 10:35 AM
share Share
Follow Us on
आ रहा है एक और दिग्गज कंपनी का IPO, सेबी से पास जमा किए पेपर, दांव लगाने को हो जाइए तैयार

PhysicsWallah IPO: अगर आप इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आने वाले दिनों में एडटेक स्टार्टअ फिजिक्सवाला का आईपीओ लॉन्च हो सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिजिक्सवाला ने गोपनीय फाइलिंग रूट के जरिए सेबी के पास ड्राफ्ट आईपीओ पेपर दाखिल किए हैं।

क्या है डिटेल

इकोनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि फिजिक्सवाला ने गोपनीय फाइलिंग रूट के जरिए सेबी के पास ड्राफ्ट आईपीओ पेपर दाखिल किए हैं। कंपनी के आईपीओ में $500 मिलियन (करीब 4,600 करोड़ रुपये) के नए शेयर जारी किए जाएंगे और साथ ही बिक्री के लिए प्रस्ताव (ओएफएस) कंपोनेंट भी शामिल होंगे। हालांकि, फिजिक्सवाला ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। बता दें कि स्टार्टअप, जो पब्लिक लिस्टिंग पर नजर गड़ाए हुए हैं, अस्थिर और अप्रत्याशित बाजारों के बीच गोपनीय फाइलिंग मार्ग का तेजी से चयन कर रहे हैं, जिसने कई नए युग की कंपनियों को अपने आईपीओ योजनाओं पर पुनर्मूल्यांकन करने और धीमी गति से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है।

बायजू की विफलता के बाद एडटेक निवेशों के बारे में निवेशकों की बढ़ती जांच के बावजूद, फिजिक्सवाला पिछले साल बड़ी निजी फंडिंग जुटाने में कामयाब रहा। सितंबर 2024 में, कंपनी ने हॉर्नबिल कैपिटल के नेतृत्व में निवेशकों के एक समूह से $2.8 बिलियन के मूल्यांकन पर $210 मिलियन जुटाए। फर्म के अन्य निवेशकों में लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स, जीएसवी वेंचर्स और वेस्टब्रिज कैपिटल शामिल हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें