This penny stock skyrocket today after one announcement price 7 rupees ₹7 के शेयर को खरीदने की मची लूट, एक ऐलान का असर, 63% सस्ता मिल रहा शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़This penny stock skyrocket today after one announcement price 7 rupees

₹7 के शेयर को खरीदने की मची लूट, एक ऐलान का असर, 63% सस्ता मिल रहा शेयर

  • Vodafone Idea shares: टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़कर 7.44 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on
₹7 के शेयर को खरीदने की मची लूट, एक ऐलान का असर, 63% सस्ता मिल रहा शेयर

Vodafone Idea shares : टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़कर 7.44 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 7.10 रुपये है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने मुंबई में अपनी 5जी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। वोडाफोन आइडिया की एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है, "इस रोलआउट के साथ, वोडाफोन आइडिया कॉम्पिटिटिव प्राइस पर व्यापक कवरेज के साथ मोबाइल अनुभव को बढ़ाने के लिए तैयार है।"

कंपनी की योजना

वोडाफोन आइडिया के शुरुआती ऑफर में ग्राहकों को ₹299 से शुरू होने वाले प्लान में अनलिमिटेड 5G की सुविधा मिलेगी। टेलीकॉम ऑपरेटर ने यह भी कहा कि वह स्ट्रीमिंग, गेमिंग और रियल टाइम क्लाउड एक्सेस जैसे हाई बैंडविड्थ एप्लीकेशन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपने नेटवर्क को और मजबूत कर रहा है। वोडाफोन आइडिया ने मुंबई में 5G रोलआउट के लिए नोकिया के साथ साझेदारी की है। कंपनी ने कहा कि वह फेजवाइज तरीके से पूरे देश में अपने 5G फुटप्रिंट का विस्तार करना जारी रखेगी।

क्या है डिटेल

बता दें कि वोडाफोन आइडिया अभी भी अपनी 5G सेवाओं को शुरू करने की शुरुआत कर रहा है, जबकि रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी इसकी कॉम्पिटिटिव कम्पनियां पूरे भारत में 5G सेवाओं को शुरू करने का काम पूरा कर चुकी हैं। पिछले महीने जारी एक नोट में, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि ग्राहकों के नुकसान में स्थिरता वोडाफोन आइडिया के दीर्घकालिक अस्तित्व के लिए सबसे बड़ा ट्रिगर है। हाल ही में जारी दूरसंचार डेटा के आधार पर, दिसंबर के महीने में वोडाफोन आइडिया के ग्राहक आधार में 1.71 मिलियन की कमी आई और यह 207.25 मिलियन हो गया। यह नवंबर में खोए गए 1.5 मिलियन ग्राहकों से अधिक था। पिछले 12 महीनों में, वोडाफोन आइडिया ने 26,000 करोड़ रुपये की इक्विटी जुटाई है, जिसमें भारत का सबसे बड़ा फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) भी शामिल है, जिसके माध्यम से इसने 18,000 करोड़ रुपये जुटाए और 4,000 करोड़ रुपये से अधिक का प्रमोटर योगदान दिया। कंपनी ने अगले तीन वर्षों में ₹50,000 करोड़ से ₹55,000 करोड़ के बीच पूंजीगत व्यय की योजना बनाई है।

ये भी पढ़ें:₹180 पर जाएगा टाटा का यह शेयर, एक्सपर्ट दे रहे खरीदने की सलाह, आपका है दांव?
ये भी पढ़ें:75% चढ़ेगा यह शेयर, एनालिस्ट का अनुमान, खरीदने की मची लूट, आपका है दांव?

शेयरों के हाल

वोडाफोन आइडिया के शेयर 2024 के अपने उच्चतम स्तर ₹19 से 63% नीचे है। शेयर अपने एफपीओ मूल्य ₹11 से भी नीचे कारोबार कर रहा है। इसका 52 वीक लो प्राइस 6.60 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 52,830.85 करोड़ रुपये है।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।