Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Laxmi Dental IPO GMP reached 33 Percent IPO Open till 15 January Know details

16 गुना लग गया दांव, 33% चल रहा GMP, अभी है IPO सब्सक्रिप्शन का मौका

  • लक्ष्मी डेंटल के IPO में शेयर का दाम 428 रुपये है। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 142 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम के हिसाब से लक्ष्मी डेंटल के शेयर 570 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on

लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी का आईपीओ शुरुआती दो दिन में ही 16 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है। लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ में दांव लगाने का मौका अभी बचा हुआ है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 जनवरी 2025 तक ओपन है। लक्ष्मी डेंटल के शेयर ग्रे मार्केट में भी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 33 पर्सेंट से अधिक के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 698.06 करोड़ रुपये तक का है।

GMP का इशारा, 570 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ (Laxmi Dental IPO) में शेयर का दाम 428 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 142 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के हिसाब से लक्ष्मी डेंटल के शेयर 570 रुपये के करीब बाजार में लिस्ट हो सकते हैं। यानी, आईपीओ में जिन निवेशकों को कंपनी के शेयर अलॉट होंगे, वह लिस्टिंग वाले दिन 33 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे की उम्मीद कर सकते हैं। लक्ष्मी डेंटल के शेयर 20 जनवरी 2025 को NSE और BSE पर लिस्ट होंगे।

ये भी पढ़ें:835% उछल गया यह शेयर, राधाकिशन दमानी ने खरीदे हैं 4300000 शेयर

IPO पर लग गया 16 गुना दांव
लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ (Laxmi Dental IPO) शुरुआती दो दिन में 16.06 गुना सब्सक्राइब हो गया है। दो दिन में कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 29.65 गुना सब्सक्राइब हो गया है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 37.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 0.84 गुना सब्सक्राइब हो गया है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 14 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं। आईपीओ की एक लॉट में 33 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कम से कम 14,124 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:IPO के दाम से 67% तक टूट गए यह छोटकू शेयर, दांव लगाने वाले हुए कंगाल

क्या है कंपनी का बिजनेस
लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड की शुरुआत जुलाई 2004 में हुई है। लक्ष्मी डेंटल एक इंटीग्रेटेड डेंटल प्रॉडक्ट्स कंपनी है। कंपनी कस्टम क्राउन्स एंड ब्रिज, ब्रांडेड डेंटल आइटम्स ऑफर करती है। सितंबर 2024 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी के अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में 2372 एंप्लॉयीज हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें